India GDP: गोल्डमैन सैक्स ने पेश की भारतीय अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर, इस वर्ष में अमेरिका को पीछे छोड़ बन जाएगी दूसरी बड़ी इकोनॉमी
Goldman Sachs Report: रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान और जर्मनी से काफी भारत आगे निकल ही जाएगा पर अमेरिका को भी पीछ छोड़ देगा.
![India GDP: गोल्डमैन सैक्स ने पेश की भारतीय अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर, इस वर्ष में अमेरिका को पीछे छोड़ बन जाएगी दूसरी बड़ी इकोनॉमी India will overtake United States to become worlds second largest economy by 2075 says Goldman Sachs India GDP: गोल्डमैन सैक्स ने पेश की भारतीय अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर, इस वर्ष में अमेरिका को पीछे छोड़ बन जाएगी दूसरी बड़ी इकोनॉमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/a39dc72625915a9dc9ae8e5bd1f361621688994565695267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India GDP Data: भारत 2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. ग्लोबल इवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अपनी एक रिपोर्ट में ये भविष्यवाणी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था लंबी छलांग लगाते हुए जापान और जर्मनी की अर्थव्यवस्था को तो काफी पीछे छोड़ देगा. पर वो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी पछाड़ कर चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की होगी.
गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2075 तक चीन 57 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी तो दूसरे स्थान पर 52.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत दूसरे स्थान पर होगा. अमेरिकी अर्थव्यवस्था 51.5 ट्रिलियन डॉलर के साइज के साथ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. जबकि 30.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ यूरो एरिया चौथे और 7.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान पाचंवी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती आबादी के अलावा, इनोवेशन टेक्नोलॉजी के मामले मे प्रगति, उच्च पूंजी निवेश और वर्कर प्रोडक्टिविटी में उछाल के साथ ये अनुमान लगाया जा रहा है. गोल्डमैन सॉक्स रिसर्च के भारत के अर्थशास्त्री शांतनु सेनगुप्ता ने कहा, अगले दो दशकों में, भारत की निर्भरता अनुपात क्षेत्र की दूसरी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे कम होगी. किसी भी देश की निर्भरता उसके काम करने वाली जनसंख्या के अनुपात में कुल आश्रितों की संख्या से मापा जाता है. अगर आश्रितों का अनुपात कम है तो ये माना जाता है कि काम करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है जो युवाओं और बुजुर्गों को सपोर्ट करने में सक्षम होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत में आश्रितों का अनुपात सबसे कम होगा.
ऐसे में भारत के लिए मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करने, सर्विसेज इंडस्ट्री को बढ़ाने के साथ आधारभूत ढांचे के विकास का सबसे बड़ा अवसर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने सड़कों और रेलवे जैसे आधारभूत ढांचे को बेहद प्राथमिकता दी है. सरकार ने राज्यों को 50 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा दिया है. गोल्डमैन सॉक्स का मानना है कि निजी क्षेत्र के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज क्षमता को बढ़ाने का बड़ा अवसर है जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जा सके और बड़े लेबर फोर्स को काम दिया जा सके.
इससे पहले एस एंड पी और मॉर्गन स्टैनले ने भी अपने रिपोर्ट में कहा है कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)