India Economy: बस 4 साल की बात, फिर जापान और जर्मनी से आगे रहेगा भारत: एसबीआई
Largest Economies of World: भारत अभी सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है और जीडीपी के साइज के हिसाब से अभी दुनिया में पांचवें नंबर पर है...
भारत लगातार दुनिया की सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है. एक के बाद एक कर कई एक्सपर्ट और एजेंसियां भारत के भविष्य को लेकर जबरदस्त दावे कर रहे हैं. Goldman Sachs और ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया के बाद अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने बड़ी उम्मीदें जाहिर की हैं.
2 साल पहले हासिल होगा मुकाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अर्थशास्त्रियों ने साल 2027 तक भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाने का अनुमान जताया है. इससे पहले एसबीआई ने 2029 तक भारत के तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद जाहिर की थी. एसबीआई की यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस संबोधन के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत के दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात की थी. मोदी सरकार का मौजूदा दूसरा कार्यकाल मई 2024 में पूरा होने वाला है.
2014 से आया इतना सुधार
एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 2023-24 में 6.5 फीसदी रहेगी. देश ने 2014 के बाद से जिस रास्ते को चुना है, उससे पता चलता है कि भारत मार्च 2023 के वास्तविक जीडीपी आंकड़े के आधार पर 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. साल 2014 से तुलना की जाए तो उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी. इस लिहाज से इसमें सात स्थानों का सुधार होगा.
वृद्धि दर के लिए ये अनुमान
एसबीआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.1 फीसदी रहेगी. एसबीआई के अनुसार, भारत के लिए 6.5 से 7.0 फीसदी की वृद्धि दर अब न्यू नॉर्मल है. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है.
24 साल बाद 20 ट्रिलियन का साइज
एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 से 2027 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था का 1.8 ट्रिलियन डॉलर बढ़ जाएगा. इसका मतलब हुआ कि इन 5 सालों में भारत की जीडीपी में होने वाली बढ़ोतरी आस्ट्रेलिया की पूरी अर्थव्यवस्था के मौजूदा आकार से ज्यादा होगी. साल 2027 तक वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 4 फीसदी होगी. एसबीआई का कहना है कि जब 2047 में भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब जीडीपी का साइज 20 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा.
गोल्डमैन ने दिया ये अनुमान
इससे पहले Goldman Sachs ने कहा था कि भारत 2075 तक अमेरिका को पीछे छोड़ कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. वहीं ब्रिटिश सांसद का दावा था कि 2060 में ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा यानी चीन को भी पछाड़ देगा.
अभी ऐसी है जीडीपी की स्थिति
भारत की जीडीपी का साइज अभी 3.5 ट्रिलियन डॉलर के आस-पास है. अमेरिका करीब 26 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उसके बाद करीब 20 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन दूसरे नंबर पर है. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान भी भारत से आगे है.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क का स्पेस ड्रीम: जैसा फिल्मों में होता है, हो रहा है हुबहू!