वैश्विक मंदी और दुनिया भर में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सुस्त पड़ती रफ्तार के बीच भारत उम्मीद की रोशनी बना हुआ है. कई विशेषज्ञ और वैश्विक संस्थान भारतीय अर्थव्यवस्था की संभावनाओं पर लगातार अपना-अपना नजरिया पेश कर रहे हैं. हाल ही में Goldman Sachs ने कहा था कि 2075 तक भारत जीडीपी के मामले में अमेरिका से आगे निकल जाएगा. अब ब्रिटेन के एक सांसद ने कुछ ऐसा ही दावा किया है.


Goldman Sachs ने कही थी ये बात


ब्रिटेन के सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया का कहना है कि साल 2060 तक भारत भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. लॉर्ड बिलिमोरिया का यह अनुमान Goldman Sachs से भी बढ़कर है. बकौल Goldman Sachs, भारत 2075 तक अमेरिका को तो पीछे छोड़ देगा, लेकिन भारत की जीडीपी का साइज चीन से कम रहेगा. वहीं ब्रिटिश सांसद का कहना है कि 2060 में ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, मने चीन को भी पछाड़ देगा.


ब्रिटिश सांसद को इन बातों का भरोसा


पीटीआई की एक खबर के अनुसार, लॉर्ड बिलिमोरिया बेगमपेट स्थित हैदराबाद पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रों के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत ने अभी ही ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है और अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत जल्द ही दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल होने जा रहा है. मेरा अनुमान है कि अगले 25 सालों में भारत 32 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मुझे यह भी विश्वास है कि 2060 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.


अभी इन देशों की जीडीपी भारत से ज्यादा


आपको बता दें कि भारत की जीडीपी का साइज अभी 3.5 ट्रिलियन डॉलर के आस-पास है. अमेरिका करीब 26 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उसके बाद करीब 20 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन दूसरे नंबर पर है. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान भी भारत से आगे है. कई अनुमान कह रहे हैं कि अगले एक-डेढ़ साल में भारत की जीडीपी जापान से बड़ी हो जाएगी.


आईएमएफ ने बढ़ा दिया ये अनुमान


ब्रिटिश सांसद की यह टिप्पण ऐसे समय आई है, जब अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष यानी आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर ताजा अनुमान जाहिर किया है. आईएमएफ के अनुसार, इस साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.1फीसदी रह सकती है. इससे पहले आईएमएफ ने अप्रैल में कहा था कि इस साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.9 फीसदी रह सकती है. इसका मतलब हुआ कि आईएमएफ ने अपने अनुमान को 0.2 फीसदी बढ़ाया है.


ये भी पढ़ें: इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचेंगे मुकेश अंबानी, 1 बिलियन डॉलर में हो सकती है डील