इस राज्य के लड़के ने कमाल कर दिया, 21 साल की उम्र में बन गया अरबपति
India Youngest Billionaire: रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल के कैवल्य वोहरा देश के सबसे युवा अरबपति हैं. उनकी संपत्ति की बात करें तो कैवल्य वोहरा की नेटवर्थ 3600 करोड़ रुपये है.
India Youngest Billionaire: साल 2024 कई भारतीयों के लिए शानदार रहा. खासतौर से दौलत की बात करें तो इस साल कई भारतीयों ने अकूत दौलत कमाई. आज हम जिस युवा शख्स की बात कर रहे हैं, साल 2024 में वह सबसे कम उम्र का अरबपति भारतीय बना. चलिए, इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
किस राज्य का है ये अरबपति
हम जिस युवा अरबपति की बात कर रहे हैं वह कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. इस शख्स का नाम है कैवल्य वोहरा. इसी साल अक्तूबर में Hurun Rich List 2024 की रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल के कैवल्य वोहरा देश के सबसे युवा अरबपति हैं. उनकी संपत्ति की बात करें तो इस रिपोर्ट के अनुसार, कैवल्य वोहरा की नेटवर्थ 3600 करोड़ रुपये बताई गई है.
क्या करते हैं कैवल्य वोहरा
कैवल्य वोहरा एक क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो के फाउंडर हैं. यह कंपनी उन्होंने अपने दोस्त आदित्य पलीचा के साथ मिलकर बनाई है, जिनकी उम्र 22 साल है. आदित्य की संपत्ति की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 4300 करोड़ रुपये है. आपको बता दें,जेप्टो देश के कई शहरों में क्विक कॉमर्स की सुविधा देती है. यानी आप कोई भी ग्रोसरी का सामान ऑर्डर करें जेप्टो कुछ ही समय में आपके घर तक उसे पहुंचा देगा.
सबसे बुजुर्ग अरबपति कौन है?
Hurun Rich List 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे बुजुर्ग अरबपति का नाम हनवंत वीर कौर साहनी है जो 95 साल के हैं. इनकी कंपनी का नाम है एनआरबी बियरिंग्स कंपनी.
दुनिया का सबसे युवा अरबपति
दुनिया के सबसे युवा अरबपति की बात करें तो उनका नाम हैक्लेमेंटे डेल वेक्चिओ है. इनकी उम्र 19 साल की है. आपको बता दें, हैक्लेमेंट के पिता लियोनार्डो डेल वेक्चिओ दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर कंपनी एस्सिलोरलक्सोटिका के चेयरमैन रह चुके हैं. वहीं, पिता के निधन के बाद उन्हें लक्ज़मबर्ग स्थित होल्डिंग कंपनी डेल्फ़िन में 12 फीसदी हिस्सेदारी मिल गई. इसके अलावा ये कई और बिजनेस करते हैं. वहीं कई बड़ी कंपनियों में इनकी हिस्सेदारी भी है. मौजूदा समय में इनकी इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह 5.2 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: Popcorn GST: पॉपकॉर्न पर लगेगा 3 तरह से जीएसटी, कंफ्यूज ना हों-समझें टैक्स का सारा हिसाब-किताब