Zydus Lifesciences: हाल ही भारत के प्रमुख मसाला ब्रांड दुनिया के कई देशों में रेगुलेटरी एक्शन में फंस गए थे. अब भारत की दवाईयों पर भी उंगली उठने लगी है. पड़ोसी देश नेपाल ने जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) के बायोटैक्स 1जीएम (Biotax 1gm) पर बैन लगा दिया है. नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Department of Drug Administration) ने कहा है कि यह इंजेक्शन प्रोडक्शन स्टैंडर्ड्स पर खरा नहीं उतरा और लैब टेस्ट में फेल हो गया है. नेपाल में इस इंजेक्शन की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, जायडस लाइफसाइंसेज ने अपने इंजेक्शन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है.
लैब टेस्ट में फेल हो गया इंजेक्शन का बैच
द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन बायोटैक्स 1जीएम इंजेक्शन पर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं जताई हैं. उनके मुताबिक, इस इंजेक्शन का बैच F300460 लैब टेस्ट में फेल हुआ है. यह मरीजों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी, इम्पोर्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को आदेश दिया गया है कि इस बिक्री और सप्लाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दें. यह इंजेक्शन अहमदाबाद स्थित जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड (Zydus Healthcare Limited) द्वारा बनाया जाता है.
दवाई की नहीं होगी कमी, कई प्रोडक्ट मौजूद
डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (DDA) के प्रवक्ता प्रमोद केसी ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि यह इंजेक्शन सुरक्षित नहीं है. बायोटैक्स 1जीएम का इस्तेमाल ब्रेन, लंग्स, कान, स्किन, सॉफ्ट टिश्यू, हड्डियों, ब्लड और हार्ट में इंफेक्शन को कम करने के लिए किया जाता है. साथ ही इसका इस्तेमाल सर्जरी के दौरान भी किया जाता है. हालांकि, इससे मिलते-जुलते इंजेक्शन मार्केट में उपलब्ध हैं. इसलिए इलाज के दौरान इसकी कमी महसूस नहीं की जाएगी.
जायडस लाइफसाइंसेज ने सभी आरोपों से किया इंकार
उधर, भारतीय दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है. कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह रिपोर्ट भ्रामक और गलत थी. उनका प्रोडक्ट पूरी तरह से सेफ है. डीडीए ने इंजेक्शन के साथ दिए गए स्टरील वाटर (Sterile Water) की मात्रा को लेकर आपत्ति जताई थी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक तरह की गलतफहमी है. हम 2018 से ही नेपाल के मार्केट में गुणवत्तापूर्ण दवाईयां बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें
देश में बनेंगे 50000 किमी एक्सप्रेसवे, अलग अथॉरिटी की तैयारी, NHAI संभालेगा सिर्फ हाईवे