Aviation Sector Safety Audit: भारत में हर साल करोड़ों लोग हवाई यात्रा (Air Travel) करके देश और विदेश जाते हैं. पिछले कुछ सालों में भारत के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर सेफ्टी ऑडिट कंडक्ट (Aviation Sector Safety Audit) किया जाता है.
बुधवार को भारत में एविशन संबंधित चीजों को रेगुलेट करने वाली सरकारी संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने यह जानकारी दी है कि भारत की एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) की सेफ्टी निगरानी का ऑडिट का काम पूरा कर लिया गया है. यह ऑडिट इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने किया है. DGCA ने बताया है कि ICAO की शुरुआती रिपोर्ट में यह पाया गया है कि इस ऑडिट में सेफ्टी स्टैंडर्ड (Safety Standard) सही है और यह ऑडिट सफर रहा है.
कब शुरू किया गया ऑडिट प्रोग्राम?
ICAO के यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) 9 नवंबर से 16 नवंबर 2022 के बीच चलाया गया है. इस प्रोग्राम को कोऑर्डिनेटर वैलिडेशन मिशन (ICVM) तहत चलाया गया है. ICAO ने इस ऑडिट में भारतीय एविएशन सेक्टर में कानून, पर्सनल लाइसेंसिंग, उड़ान योग्यता, ऑपरेशन, संगठन और एयरोड्रोम के क्षेत्रों में जांच की गई है. भारत में एविएशन सेक्टर को रेगुलेट करने वाला DGCA का कहना है कि यह मिशन पूरी तरह से सपर रहा है. भारत ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे देश की एविएशन रैंकिंग (Aviation Ranking) में सुधार होगा.
बेहतर रैंकिंग से क्या होगा फायदा
आपको बता दें कि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के इस ऑडिट में बेहतर प्रदर्शन से भारत के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector in India) को बड़ा लाभ मिलेगा. अभी तक संस्था द्वारा इस ऑडिट की फाइनल रिपोर्ट पब्लिश नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी रिपोर्ट अच्छी होगी. इस रैंकिंग में सुधार से भारत का नाम सबसे बेहतरीन एविएशन सेफ्टी स्टैंडर्ड वाले देशों की लिस्ट में आएगा. इससे देश के एविएशन सेक्टर को लंबी अवधि में लाभ मिलेगा. इसके साथ ही DGCA को यह विश्वास है कि यह भारत का अबतक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस रहेगा.
ये भी पढ़ें-