इसी हफ्ते होने वाली है Indian Bank की बैठक, पूंजी जुटाने पर बोर्ड करेगा फैसला
Indian Bank: 20 मार्च को इंडियन बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इसमें कई अन्य बातों के साथ-साथ फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को इसकी जानकारी दी गई थी.

Indian Bank: पब्लिक सेक्टर के बैंक इंडियन बैंक ने कहा कि फंड जुटाने के प्रस्ताव पर 20 मार्च 2025 को बोर्ड की बैठक होने वाली है. इंडियन बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 20 मार्च 2025 को होने वाली है. इसमें कई अन्य बातों के साथ-साथ फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को इसकी घोषणा की गई थी.
बैंक में इतनी है सरकार की हिस्सेदारी
बैंक ने कहा, हम आपको सूचित करते हैं कि बैंक के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 20 मार्च 2025 को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ पूंजी की योजना के संबंध में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. एक पब्लिक सेक्टर बैंक होने के नाते 31 दिसंबर 2024 तक बैंक में भारत सरकार की 73.84 परसेंट हिस्सेदारी थी.
पिछले साल के मुकाबले बैंक का नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 36.2 परसेंट बढ़कर 2706.44 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, पिछले साल की तीसरी तिमाही के 2,119 करोड़ के मुकाबले इस वित्त वर्ष की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 35 परसेंट की बढ़त के साथ 2,852 करोड़ रुपये हो गई. बैंक के इस ग्रोथ में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में हुई 10.3 परसेंट की बढ़त से सपोर्ट मिला, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 5,814 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,415 करोड़ हो गया.
नॉन परफॉर्मिंग एसेट में भी सुधार
इस बीच, बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है. नॉन परफॉर्मिंग एसेट पिछली तिमाही के 3.48 परसेंट से घटकर 3.26 परसेंट हो गई है. जबकि एनपीए 0.27 परसेंट से से घटकर 0.21 परसेंट हो गया है. बैंक का ऑपरेटिंग मार्जिन भी एक साल पहले के 25.45 परसेंट से बढ़कर तीसरी तिमाही में 26.52 परसेंट हो गया है. इस बीच, नेट प्रॉफिट मार्जिन साल-दर-साल 13.16 परसेंट से बढ़कर 15.92 परसेंट हो गया है.
ये भी पढ़ें:
अमेजन में 2025 तक जाएगी 14,000 मैनेजरों की नौकरी, साल में 3 अरब डॉलर तक की होगी सेविंग्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
