(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FD Rates Hikes: देश के इस बड़े सरकारी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का किया फैसला! जानें लेटेस्ट रेट्स
Indian Bank of FD Rates: इंडियन बैंक ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है और अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. दरों में बढ़ोतरी का फैसला 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया गया है.
Indian Bank FD Rate Hike: देश के बड़े और पुराने सरकारी बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने एफडी रेट्स (FD Rates) को बढ़ाया है. पिछले दो महीनों में देश के केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में दो बार बढ़ोतरी की है. ऐसे में कुल 0.90 प्रतिशत की रेपो रेट में बढ़ोतरी (Rate Rate Increased) हुई है. इसके बाद से ही देश के कई बैंकों ने अपने लोन (Loan), सेविंग अकाउंट (Saving Account) और एफडी की ब्याज (FD Rates) दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.
इंडियन बैंक (Indian Bank of FD Rates) ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है और अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. दरों में बढ़ोतरी का फैसला 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया गया है. यह नई दरें 4 जुलाई 2022 से लागू हुई है. बैंक ग्राहकों को 2 करोड़ तक की एफडी पर 2.80% से लेकर 5.60% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. तो चलिए जानते हैं नई ब्याज दरों के बारे में-
इंडियन बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर दे रहा इतना ब्याज-
7 से 14 दिन-2.80%
15 से 29 दिन-2.80%
30 से 45 दिन-3.00%
46 से 90 दिन-3.25%
91 से 120 दिन-3.50%
121 से 180 दिन-3.75%
181 से 9 महीने तक-4.00%
9 महीने से 1 साल से कम तक-4.40%
1 साल-5.10% से 5.25%
1 से 2 साल तक-5.20% से 5.40%
2 से 3 साल तक-5.25% से 5.50%
3 से 5 साल तक-5.35% से 5.60%
5 साल तक-5.35% से 5.60%
5 साल से अधिक-5.35% से 5.60%
इंडियन बैंक 2 करोड़ से 5 करोड़ की एफडी पर दे रहा इतना ब्याज-
7 से 14 दिन-2.90%
15 से 29 दिन-2.90%
30 से 45 दिन-2.90%
46 से 90 दिन-2.90%
91 से 120 दिन-2.90%
121 से 180 दिन-2.90%
181 से 9 महीने तक-3.90%
9 महीने से 1 साल से कम तक-3.25%
1 साल-3.25%
1 से 2 साल तक-3.25%
2 से 3 साल तक-3.25%
3 से 5 साल तक-3.25%
5 साल तक-3.25%
5 साल से अधिक-3.25%
ये भी पढ़ें-
Canara Bank Raises MCLR: केनरा बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, जानिए आज से कितनी बढ़ गई MCLR