Loan For Farmers From Indian Bank: देश में किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) कई तरह की योजनाओं को चला रही है. वही दूसरी ओर इस काम में सरकार बैंकों का भी सहारा लेती है. जिसके बाद कुछ बैंक किसानों को ध्यान में रखकर सर्विस शुरू करते हैं. ये बैंक देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए समय समय पर योजनाए लेकर आते हैं. इसी कड़ी के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की पेशकश की है. साथ ही इस बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ (Project Wave Indian Bank) के तहत एक नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है. इसमें बैंक की तरफ से मिलने वाली सेवाओं का ऑनलाइन विस्तार किया गया है. जानिए इस डिजिटल पहल में नया क्या है..


1.60 लाख रुपये तक का मिलेगा ऑनलाइन कर्ज 


इंडियन बैंक का कहना है कि अब क्रिसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को खेती के लिए 1.60 लाख रुपये तक का ऑनलाइन कर्ज मिलेगा. इसके अलावा सोने के आभूषणों पर 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकेगा. इसको ऑनलाइन रिन्यू किया जाएगा. इन सुविधाओं का लाभ किसानों को घर बैठे ही ऑनलाइन मिलेगा.  


मिलेगी ऑटो लोन की सुविधा 


बैंक का कहना है कि अब बैंक से ऑटो लोन की सुविधा ऑनलाइन (Auto Loan Online) माध्यम से मिलेगी. इसके लिए आपको अब बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बैंक ने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के साथ करार कर लिया है. विदेश से पैसे भेजने के लिए ग्राहक उसके पोर्टल आईएनडी ट्रेड एनएक्सटी (IND Trade NXT) का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक का कहना है कि विदेश से भेजी गई राशि सीधे ग्राहक के खाते में उसी दिन ट्रांसफर कर दी जाएगी.


ब्याज में इतनी हुई बढ़ोतरी 


अभी हाल ही में इंडियन बैंक ने कई अलग-अलग अवधि के लोन के लिए ब्याज दर में इजाफा किया है. इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) पर आधारित ब्याज दर में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. इंडियन बैंक ने यह बढ़ोतरी 3 जनवरी 2023 से लागू कर दी है. 


कितनी बढ़ेगी ब्याज दर 


बैंक में 1 साल के लिए एमसीएलआर पर ब्याज दर को 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी किया जाएगा. 1 साल के एमसीएलआर के आधार पर ऑटो (Auto), पर्सनल (Personal) और होम लोन (Home Loan) की दरें तय होती हैं. वहीं, एक दिन की एमसीएलआर दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी किया जाएगा. जबकि 1 महीने से लेकर 6 महीने की अवधि के लोन पर एमसीएलआर दर को 0.20 फीसदी बढ़ा दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- New Flights: दिल्ली और शिलॉन्ग के बीच ये कंपनी शुरू करने जा रही है अपनी फ्लाइट, जानिए कब से मिलेगी सर्विस