Indian Bank FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 5 अगस्त 2022 को लगातार तीसरी बार रेपो रेट में इजाफा किया. इस बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार देश के बहुत से बैंकों और गैर वित्तीय संस्थानों ने अपने डिपॉजिट्स रेट्स में बढ़ोतरी की है. अब इस लिस्ट में देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) का नाम भी शामिल हो गया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में ब्याज दरें में इजाफा किया है. यह दरें 5 से 15 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ी है.


यह बढ़ोतरी 1 से 5 साल तक की एफडी में की गई हैं. इंडियन बैंक (Indian Bank) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एफडी की नई दरें 1 से 5 साल तक के लिए लागू होगी. अगर आप भी बैंक में एफडी (Indian Bank FD Rates) करने वाले हैं तो नई दरों को एक बार जरूर चेक कर लें. आइए हम आपको एफडी की नई ब्याज दर के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं-


2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलने वाला ब्याज-



  • 7-14 दिन-2.80%

  • 15-29 दिन-2.80%

  • 30-45 दिन-3.00%

  • 46-90 दिन-3.25%

  • 91-120 दिन-3.50%

  • 121-180 दिन-3.75%

  • 181 दिन से 9 महीने से कम-4.00%

  • 9 महीने से 1 साल से कम-4.40%

  • 1 साल- 5.45%

  • 1  से 2 साल-5.50%

  • 2 से 3 साल-5.55%

  • 3 से 5 साल-5.75%

  • 5 साल-5.65%

  • 5 साल से अधिक-5.65%


सीनियर सिटीजन को मिलता है एक्स्ट्रा लाभ
इंडियन बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दर देता है. यह ब्याज 10 करोड़ रुपये की एफडी तक पर लागू होता है. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के साथ-साथ आरडी स्कीम पर भी सीनियर सिटीजन को लाभ देता है. वहीं बैंक सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक उम्र) के व्यक्ति को 0.25% अधिक ब्याज दर नॉर्मल सीनियर सिटीजन से मिलता है.


आपको बता दें कि आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार देश के कई बैंक जैसे स्टेट बैंक (State Bank of India), पीएनबी (PNB), केनरा बैंक (Canara Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) आदि कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.


ये भी पढ़ें-


RBL Bank Share News: आरबीएल बैंक के शेयरो ने मारी भारी उछाल, 3 दिन में 25 फीसदी का आया हाई जम्प


Post Office Policy: सिर्फ 299 रु में मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, देखें क्या है स्‍कीम