Joy Alukkas: रॉल्स रॉइस ने कार देने से कर दिया मना, फिर इस भारतीय अरबपति ने लिया गजब बदला!
Joy Alukkas: भारत की बड़ी ज्वेलरी चेन ग्रुप जोयालुक्कास के चेयरमैन जॉय अलुक्कास ने बताया है कि एक बार उन्हें Rolls Royce के शोरूम में अपमान का सामना करना पड़ा था.
Joy Alukkas: देश की सबसे बड़ी ज्वेलरी चेन चलाने वाली कंपनी जोयालुक्कास ग्रुप (Jewellery group Joyalukkas) के चेयरमैन जॉय अलुक्कास का नाम आज कौन नहीं जानता है. वह भारत के 50 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. आज वह सफलता की बुलंदियों पर हैं, लेकिन एक समय था जब उन्हें अपमानित किया गया था. हाल ही में CNBC-TV18 को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
रॉल्स रॉइस कार के शोरूम में सेल्समैन ने किया था अपमान
जॉय अलुक्कास ने इस पुरानी घटना को याद करते हुए कहा था कि साल 2000 के दौर में रॉल्स रॉइस होना अमीरों की निशानी हुआ करती थी और यह कार देश के केवल चुनिंदा बिजनेसमैन के पास हुआ करती थी. वह भी साल 2000 में रॉल्स रॉइस खरीदने निकलने थे, तब उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा था. दरअसल, अलुक्कास किसी काम से दुबई गए हुए थे. उस दौरान उन्होंने रॉल्स रॉइस के एक शोरूम में जाने का फैसला किया. जब वह शोरूम में कार देखने गए तो वहां एक सेल्समैन आया जिसने पूछा कि आप क्या चाहते हैं. इसके जवाब में जॉय अलुक्कास ने रॉल्स रॉइस देखने की इच्छा जताई.
यह बात सुनते ही सेल्समैन ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा कि नहीं, नहीं! अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो, तो आप मित्सुबिशी शोरूम में जाएं, आपको वहां कार मिल जाएगी. उस सेल्समैन को पता नहीं था कि जॉय अलुक्कास भारत के दिग्गज ज्वेलरी कारोबारी हैं.
इस तरह अपमान का लिया बदला
अलुक्कास ने अपने अपमान का बदला लेने का फैसला किया और उन्होंने एक कार खरीदने का मन बना लिया. उसे खरीदने के बाद उन्होंने सोचा कि इतनी लग्जरी कार की उन्हें जरूरत नहीं हैं तो इस कार को उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी ज्वेलरी के वार्षिक रैफल ड्रा के विजेता को गिफ्ट के रूप में दे दिया.
भारत के 50 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में हैं शामिल
ज्वेलरी ग्रुप जोयालुक्कास के मालिक जॉय अलुक्कास 67 साल के हैं और वह देश के सबसे अमीर 50 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 4.4 अरब डॉलर के आसपास है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलुक्कास के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. मार्च 2024 में उन्होंने लग्जरी कार रॉल्स रॉइस कलिनन खरीदी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें-