Income Tax: देश में अरबपतियों की संख्या बढ़ी, 100 करोड़ रुपये कमाने वाले टैक्सपेयर्स हुए डबल
Income Tax Department: पिछले कुछ सालों में टैक्सपेयर्स की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. वहीं 100 करोड़ रुपये कमाने वाले लोगों की संख्या डबल हुई है.
Income Tax Return: पिछले कुछ सालों में टैक्सपेयर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे पता चलता है कि लोगों के इनकम में ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं आयकर विभाग के डाटा के मुताबिक, भारत में 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स (Taxpayers) की संख्या दोगुनी हुई है. इसके साथ ही आईटीआर फाइल (ITR Filing) करने वाले भी पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़े हैं.
इनकम टैक्स डाटा के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2021-22 में 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करने वाले अरबपतियों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़कर 16 हो चुकी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021 की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में 100 करोड़ रुपये कमाई वाले लोगों की संख्या 100 फीसदी बढ़ी है.
2020 में इतनी थी उच्च नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या
डाटा के मुताबिक, 16 अरबपतियों की कुल कमाई 2,569 करोड़ रुपये है, जिसमें से प्रत्येक का औसत डेटा निकाले तो पता चलता है कि हर एक की सालाना कमाई 160.57 करोड़ रुपये है. गौर करने वाली बात है कि वित्त वर्ष 2020 में 100 करोड़ की कमाई करने वाले लोगों की संख्या 20 थी.
टैक्सपेयर्स की संख्या में भी इजाफा
वित्त वर्ष 2022 में 6.75 करोड़ लोगों ने आईटीआर भरा है, जिनकी कलेक्टिव ग्रॉस इनकम 69.6 लाख करोड़ रुपये है. 589 टैक्सपेयर्स ने कुल आय 500 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की, जिनकी कुल ग्रॉस इनकम 13 लाख करोड़ रुपये थी.
आईटीआर फाइलिंग में तेजी
आईटी विभाग के डेटा के मुताबिक, ITR फाइलिंग कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. वित्त वर्ष 2014 में आईटीआर भरने वालों की संख्या 3.36 करोड़ थी, जो वित्त वर्ष 2022 में 90 फीसदी बढ़कर 6.37 करोड़ हो गई. वित्त वर्ष 2023 के लिए 7.41 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जिसमें से 53 लाख नए लोगों ने रिटर्न फाइल किया है.
ये भी पढ़ें