Salary Hike: भारत के इस शहर में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स, पांच साल में इतना बढ़ा वेतन
Highest Paying Jobs City: साल 2023 के दौरान भारत के एक शहर में सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ी है और यह कर्मचारियों को अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा सैलरी के साथ नौकरी पेश कर रहा है.
Record Salary Hike in India: दुनियाभर में मंदी की आशंका के चलते जहां एक तरफ नौकरी संकट में हैं और सैलरी में लगातार कटौती हो रही है. वहीं भारत के कुछ शहरों में ज्यादा सैलरी देकर लोगों को नौकरी दी जा रही है. इसमें मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं. इन शहरों में लोगों को इस साल ज्यादा सैलरी देकर नौकरी पर रखा गया है.
टीमलीज सर्विसेज की ओर से जारी वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए जॉब्स एंड सैलरी प्राइमर रिपोर्ट के मुताबिक, सभी शहरों में बेंगलुरु ने पिछले साल की तुलना में 7.79 फीसदी की प्रभावशाली वेतन बढ़ोतरी दर दर्ज की है. इसके विपरीत बैंकिंग वित्त सेवा और बीमा ने दो साल के बाद औसत वेतन में भारी गिरावट दर्ज की है. हालांकि वेतन बढ़ाने के कई अनुकूल प्रयास किए गए हैं.
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 2023 में कई उद्योगों में 3.20 प्रतिशत और 10.19 प्रतिशत के बीच वेतन बढ़ोतरी दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी धीमी है. रिपोर्ट में स्थाई और अस्थाई नौकरियों के वेतन स्ट्रक्चर भी चर्चा की गई है. इसके अलावा, संगठनों के विकास और डिजिटल परिवर्तन पर फोकस करने के कारण बिक्री और आईटी भूमिकाओं से संबंधित नौकरियों में बढ़ोतरी हुई है.
वित्त वर्ष 2023 में 'हॉट जॉब्स'
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई इंडस्ट्रीज ने साल 2023 में "हॉट जॉब्स" के संकेत दी है. ये नौकरियां उच्च वेतन प्रदान करती हैं. हालांकि करीब आधे उद्योग नए पदों का विकास कर रहे हैं, जो फ्यूचर के लिए अच्छा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में दूरसंचार क्षेत्र में रिलेशनशिप मैनेजर की भूमिका में 10.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह एक ज्यादा सैलरी बढ़ोतरी वाली नौकरी है.
इंटरटेनमेंट सेक्टर के कर्मचारियों की भी बढ़ी सैलरी
मीडिया और इंटरटेनमेंट सेक्टर के कर्मचारियों की भी भूमिका बढ़ी है. इस जॉब में 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इस सेक्टर में औसतन वेतन बढ़ोतरी 8.03 फीसदी रही है, जबकि सबसे ज्यादा 10.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में कम रही है.
पिछले पांच साल में इतनी बढ़ी सैलरी
पिछले साल वेतन में गिरावट के बाद भी पांच साल में औसत वेतन बढ़ोतरी में प्रभावशाली बढ़ोतरी हुई है. हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 20.46 फीसदी और शिक्षा में 51.83 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोबाइल एंड एलाइड इंडस्ट्रीज, ई-कॉमर्स और टेक स्टार्ट-अप्स और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे उद्योगों में वेतन में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें