India Consumer Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत का कंज्यूमर मार्केट का साइज साल 2031 तक डबल हो जाएगा साथ ही अगले 5 वर्षों में ग्लोबल ग्रोथ में भारत का योगदान बढ़कर 18 फीसदी हो जाएगा. बिजनेस चैंबर सीआईआई के एनुअल बिजनेस समिट 2024 को वित्त मंत्री संबोधित कर रही थीं. वित्त मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है.


2.31 ट्रिलियन डॉलर का अवसर   


सीआईआई के इवेंट में बिजनेस जगत के दिग्गजों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस आउटलुक (S&P Global Market Intelligence Outlook) रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश का कंज्यूमर मार्केट साल 2031 तक दोगुना हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के सामने 2.31 ट्रिलियन डॉलर का बड़ा अवसर द्वार पर खड़ा है. वित्त मंत्री ने बताया कि खाद्य वस्तुओं पर देश के उपभोक्ताओं का खर्च बढ़कर 1.4 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा और इस क्षेत्र में एक ट्रिलियन डॉलर का अवसर इंतजार कर रहा है. 


वित्त मंत्री ने बताया कि एस एंड पी ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में फाइनेंशियल सर्विसेज पर किया जाने वाला खर्च बढ़कर 670 बिलियन डॉलर का हो जाएगा और देश के सामने 390 बिलियन डॉलर का अवसर है. वित्त मंत्री ने कहा कि सबसे तेज गति से विकास करने वाली भारत की अर्थव्यवस्था आगे भी तेज गति से विकास करती रहेगी. 


5 करोड़ नए रोजगार होगा सृजन


वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 30 सालों तक भारत को डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ मिलता रहेगा. इसके चलते देश में खपत में तेजी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. उन्होंने ने 2021 के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश में 50 मिलियन नए नौकरियों का सृजन होगा जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पर 1 ट्रिलियन डॉलर का असर देखने को मिलेगा. 


बजट पर शुरू होगी चर्चा 


वित्त मंत्री ने दावा किया कि देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बाद बड़े बहुमत के साथ एक बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की वापसी होगी. और सरकार के बनने के बाद सीआईआई के साथ अलग अलग मुद्दों पर जुलाई महीने में पेश किए जाने वाले बजट को लेकर चर्चा की जाएगी कि बजट में क्या और बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जुलाई में पेश किए जाने वाले बजट के लिए कंसलटेंशन की शुरुआत की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा सीआईआई ने जो सुझाव दिए हैं उसे जुलाई में पेश किए जाने वाले बजट में शामिल किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें 


Tax On Stocks: क्या सरकार रिटेल निवेशकों की है स्लीपिंग पार्टनर? क्यों ये सुनकर वित्त मंत्री नहीं रोक पाईं अपनी हंसी