Shark Tank India: KL Rahul के भाई बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे शार्क टैंक इंडिया, फंडिंग मिली या हुए मायूस? जानें
Business Idea: रीयल्टी शो शार्क टैंक इंडिया में बिजनेस आइडिया लेकर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के भाई पहुंचे थे. आइए जानते हैं इन्हें फंडिंग मिल पाई या जजों ने किया मायूस...
![Shark Tank India: KL Rahul के भाई बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे शार्क टैंक इंडिया, फंडिंग मिली या हुए मायूस? जानें Indian Cricketer KL Rahul Brother reached Shark Tank India with Business Idea Know Ravichandran Ashwin Connection Shark Tank India: KL Rahul के भाई बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे शार्क टैंक इंडिया, फंडिंग मिली या हुए मायूस? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/f1f3ea680b57bcdce4210503fd7341b41673760561508330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shark Tank India Season 2: बिजनेस रीयल्टी शो शार्क टैंक इंडिया स्टार्टअप आइडिया और उसमें फंडिंग देने को लेकर पॉपुलर हो रहा है. इसका एक एपिसोड इन दिनों इंडिया क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों KL Rahul और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwini) को लेकर चर्चा में है. इसमें केएल राहुल के भाई बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर पहुंचे हुए थे. उन्होंने शॉर्क टैंक शो के दूसरे सीजन में अपना बिजनेस आइडिया शेयर किया और फंडिंग मांगी.
केएल राहुल के चचेरे भाई प्रतीक पलनेत्र और उनके साथी विश्वनाथ शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में बॉलिंग मशीन के ब्रांड फ्री बॉलर के लिए फंडिंग लेने के लिए पहुंचे थे. उनका दावा था कि उनकी एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो कम कीमत में बॉलिंग मशीन दे रही है. इस ब्रांड के लिए उन्होंने 7.5 फीसदी की इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये की डिमांड की.
शार्क को बिजनेस आइडिया नहीं आया पसंद
अपने बिजनेस आइडिया को एक्सप्लेन करने के बाद शार्क को इस बिजनेस में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखी. ज्यादातर शार्क ने इस बिजनेस आइडिया से खुद को किनारा कर लिया है. हालांकि नमिता थापर ने उन लोगों को 15 फीसदी इक्विटी के लिए 25 लाख रुपये देने के लिए कहा. साथ ही 50 लाख रुपये का लोन 5 फीसदी पर भी ऑफर किया. इसके बाद इनकी तरफ से काउंटर ऑफर भी पेश किया गया, लेकिन कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण नमिता थापर का ऑफर इन लोगों ने स्वीकार कर लिया.
रविचंद्रन अश्विन से क्या कनेक्शन
अपना बिजनेस आइडिया शेयर करने के दौरान ही प्रतीक ने बताया कि वे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के चचेरे भाई हैं और रविचंद्रन अश्विन (Ravi Chandran Ashwin) उनके ब्रांड के एम्बेसडर हैं. उन लोगों ने बताया कि उनका कारोबार पिछले कुछ समय से घाटे में चल रहा है. ऐसे में ज्यादातर शार्क ने इससे किनारा कर लिया.
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजने में जज के तौर पर लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, शादी डाट कॉम के अनुपम मित्तल, शुगर कॉस्टमेटिस्क की सीईओ विनीता सिंह, एमक्योर फॉर्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर, बोट के फाउंडर अमन गुप्ता और कारदेखो के फाउंडर अमित जैन हैं.
यह भी पढ़ें
Retail Inflation: SBI रिसर्च की राहत भरी रिपोर्ट, मार्च तक खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी पर आने की उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)