नई दिल्ली: भारत की घरेलू मुद्रा की स्थिति में सुधार हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और डॉलर की विनिमय दर में विश्व की अन्य मुद्राओं की तुलना में गिरावट से रुपये को यह मजबूती हासिल हुई है.


रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद रुपये 71.04 के स्तर पर पहुंच गया. यह आंंकडा कारोबार की समाप्ति पर आया है जो भारत के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. इससे घरेलू मुद्रा को बल मिलेगा.


सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 71.24 पर खुला और कारोबार के समय तक यह 71.02 से 71.27 के बीच रहा. आखिर में यह डॉलर के मुकाबजे 71.04 पर बंद हुआ. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 71.20 पर बंद हुई थी. जानकारों की मानें तो यह स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है.


यह भी पढ़ें-


जगुआर लैंडरोवर की बिक्री 3.4 फीसदी तक गिरी, जनवरी से बढ़ेंगी कीमतें


रिटायरमेंट के लिए कर रहे हैं सेविंग तो इन बातों का रखें खास ख्याल