Indian Defence Export: रिकॉर्ड हाई लेवल पर भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट, 16000 करोड़ रुपये का हथियार और गोला-बारूद किए निर्यात
Indian Defence Export Update: भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. इस अवधि में 16,000 करोड़ रुपये के डिफेंस एक्सपोर्ट किए हैं.
![Indian Defence Export: रिकॉर्ड हाई लेवल पर भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट, 16000 करोड़ रुपये का हथियार और गोला-बारूद किए निर्यात Indian Defence Export reached on record high level at 16000 crore Rupees in Financial year 2022 23 Indian Defence Export: रिकॉर्ड हाई लेवल पर भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट, 16000 करोड़ रुपये का हथियार और गोला-बारूद किए निर्यात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/28547a5c159d58d58381095ce14615cb1680412698747330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Defence Export News: भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट लगभग 16,000 करोड़ रुपये पहुंच चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान प्राइवेट सेक्टर का है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार 3 हजार करोड़ रुपये का ज्यादा निर्यात किया गया है. भारत में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15,920 करोड़ रुपये के सैन्य हार्डवेयर यानी गोला-बारूद और हथियारों का निर्यात किया है.
साल 2016-17 से डिफेंस सेक्टर का एक्सपोर्ट 10 गुना ज्यादा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया के लिए उत्साह में बढ़ोतरी और क्षेत्र में विकास में हुए बदलाव को जिम्मेदार माना है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत अब 85 से ज्यादा देशों को निर्यात कर रहा है.
डिफेंस सेक्टर में बढ़ रही भारत की क्षमता
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उद्योग ने वर्तमान में डिफेंस प्रोडक्टर्स का एक्सपोर्ट करने वाली 100 कंपनियों के साथ दुनिया भर में डिजाइन और विकास की अपनी क्षमता दिखाई है. बयान में कहा गया है कि बढ़ता डिफेंस एक्सपोर्ट और एयरो इंडिया 2023 में 104 देशों की भागीदारी भारत की बढ़ती रक्षा विनिर्माण क्षमताओं का प्रमाण है.
किन-किन प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट कर रहा भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिकॉर्ड डिफेंस एक्सपोर्ट को देश की उल्लेखनीय उपलब्धि करार दिया है. मंत्री ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डिफेंस सेक्टर में एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा समय में भारत डॉर्नियर-228, 155 मिमी एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन्स, एटीएजी, ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल सिस्टम, रडार, सिमुलेटर, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, आर्मर्ड व्हीकल, पिनाका रॉकेट और लॉन्चर, गोला-बारूद, थर्मल इमेजर्स, बॉडी आर्मर्स, सिस्टम के अलावा, लाइन रिप्लेसेबल यूनिट्स आदि का एक्सपोर्ट कर रहा है.
टाॅप कैटेगरी में भारत
डिफेंस एक्सपोर्ट के मामले में भारत प्रमुख देशों में से एक रहा है. आज के समय भारत 8वां सबसे बड़ा आयातक देश है. ये 85 से ज्यादा देशों में सैन्य उत्पाद सप्लाई करता है. दुनिया में भारत के डिफेंस प्रोडक्ट की एक खास पहचान है.
ये भी पढ़ें
Adani Port: अडानी ग्रुप ने खरीदा एक और बंदरगाह, 1485 करोड़ रुपये में किया कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)