Defence Exports At New High: डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने के साथ एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की मोदी सरकार की योजना रंग लाती दिख रही है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 2021-22 में भारत ने 13,000 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी से जुड़े आईटम्स का एक्सपोर्ट किया है. जो कि वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 54.01 फीसदी ज्यादा है.  भारत की ओर सबसे ज्यादा डिफेंस एक्सपोर्ट, अमेरिका, फिलीपींस समेत कई साउथ-ईस्ट एशियाई देशों, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका देशों को किया गया है. 


5 साल में 8 गुना बढ़ा एक्सपोर्ट
डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन के अतिरिक्त संजय जाजू ने बताया कि 2021-22 में भारत ने 13,000 करोड़ रुपये के डिफेंस आईटम्स का एक्सपोर्ट किया है जो पांच वर्ष पूर्व के मुकाबले 8 गुना ज्यादा है. 2015-16 में 2059 करोड़ रुपये का बारत का डिफेंस एक्सपोर्ट रहा था तो 2019-20 में 9,115 करोड़ रुपये, 2020-21 में 8,434 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट रहा था. उन्होंने कहा कि ये ग्रोथ रेट बेहद शानदार है. दो वर्ष कोरोना के चलते झटका लगने के बावजूद 2021-22 में ढिफेंस एक्सपोर्ट 13,000 करोड़ रुपये का रहा है. 


निजी क्षेत्र की भागीदारी 70 फीसदी
भारत की ओर से 2021-22 में जो डिफेंस एक्सपोर्ट किया गया है उसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी निजी क्षेत्र की है जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का हिस्सा केवल 30 फीसदी है. सोमवार 11 जुलाई, 2022 को डिफेंस एक्सपोर्ट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी को सम्मानित किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें


Adani Group New: टेलीकॉम सेक्टर में फिर से शुरू हो सकता है टैरिफ वार, अडानी ग्रुप 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की तैयारी में


RBI Governor On Inflation: अक्टूबर 2022 से मिल सकती है महंगाई से राहत, आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने दिया भरोसा