Indian Economy: CRISIL ने भारत की GDP को लेकर दिया बयान, FY 24 में 6 फीसदी ग्रोथ रहने का दिया अनुमान
Indian Economy: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है.
Indian Economy: दुनिया की प्रमुख एनालिटिक्स रेटिंग एजेंसी CRISIL ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर एक अहम अनुमान जताया है. CRISIL के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 में 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं अगले पांच सालों में देश की अर्थव्यवस्था की औसत दर 6.8 फीसदी रहने की संभावना है. ध्यान देने वाली बात ये है कि क्रिसिल का जीडीपी आकलन बाकी कंपनियों के अनुमान के मुताबिक ही है. मुताबिक मंदी और ब्याज दरों में बढ़त के बावजूद भी कंपनियों की आय डबल डिजिट में रहने की संभावना है.
ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर जीडीपी पर पड़ा
एनालिटिक्स कंपनी क्रिसिल (CRISIL) के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का प्रभाव देखा सकता है. पिछले साल मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कुल 250 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. ऐसे में बढ़ती ब्याज दर वित्त वर्ष 2023-24 में अपना प्रभाव घरेलू मोर्चे पर दिखा सकती है. क्रिसिल के एमडी और सीईओ अमीश मेहता ने कहा कि भारत की मध्यम अवधि की विकास दर की संभावनाएं बेहतर हैं. मौजूदा स्थिति में 9 फीसदी बुनियादी ढांचे और औद्योगिक कैपेक्स में ग्रोथ नजर आ रही है. वहीं आगे भी इस क्षेत्र में बढ़त देखी जा सकती है और यह साल 2027 में बढ़कर 15 फीसदी तक पहुंच सकता है.
रबी की बेहतर फसल मुद्रास्फीति दर को कम करने में करेगी मदद
इसके साथ ही अमीश मेहता ने यह भी कहा कि रबी फसल की अच्छी फसल महंगाई दर (Inflation Rate) पर लगाम लगाने में मदद कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, दुनियाभर में लगातार सामने आ रही घटनाक्रम, ऊंची मुद्रास्फीति दर के कारण बढ़ती ब्याज दरों ने वैश्विक इकोनॉमी के लिए निराशाजनक बना दिया है.
ये भी पढ़ें-