नई दिल्ली: UBS का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था COVID-19 महामारी और उसके बाद लॉकडाउन के कारण आई गिरावट से दोबारा उठ गई है.  हालांकि देश के जीडीपी ग्रोथ के लिए एक विशेष स्तर से आगे बढ़ने के लिए संरचनात्मक सुधारों को अपनाना होगा. UBS ने अपने वैश्विक अर्थशास्त्र और बाजार आउटलुक 2021-2022. में यह कहा है.


अप्रैल और सितंबर 2020 के बीच कोरोना महामारी और विभिन्न प्रतिबंधों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 20 ट्रिलियन ($ 265 बिलियन या 10.5% जीडीपी) का घाटा हुआ है. UBS का कहना है कि विभिन्न संकेतों से यह लग रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19  से पूर्व की स्थिति में पहुंच रही है.


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को सितंबर की तिमाही में भारत की जीडीपी में 7.5% की गिरावट दर्ज की गई, जिसमें पिछली तिमाही में रिकॉर्ड संकुचन के कारण महामारी संबंधी प्रतिबंधों में ढील के बाद पिक-अप के कुछ संकेत दिखाई दिए.


2020-21 के Q2 जीडीपी का 33.14 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. जबकि 2019-20 में Q2 35.84 लाख रुपये रहा है जो कि 2019-20 के Q2 में 4.4% ग्रोथ के मुकाबले 7.5% का संकुचन दिखाता हैं. निकट अवधि में, यूबीएस का मानना ​​है कि भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्थायी आधार पर उपभोग वापस पाने की होगी.COVID-19 के झटके के कारण आर्थिक एजेंटों (सरकार, घरों और वित्तीय क्षेत्र) के सामने बैलेंस शीट की चिंताओं में बढ़ोतरी हुई है.


UBS का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022 में फिर से संभलने के बाद वित्त वर्ष 2023 में भारत की वृद्धि दर के करीब 6.2% रहेगी क्योंकि सुधार की रफ्तार बढ़ने से उच्च उत्पादकता और आउटपुट बढ़ेगा.


यूबीएस को उम्मीद है कि उत्पादकता-बढ़ाने वाले सुधारों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित होगा और निवेश भारत के मीडियम टर्म ग्रोथ आउटलुक का समर्थन करने में मदद कर सकता है.


यह भी पढ़ें:


माता-पिता के लिए जरूर अलग से लें हेल्थ इंश्योरेंस, मुश्किल वक्त में मिलेगा साथ