Stock Market Update: बाजार में खरीदारी का समय, इस ब्रोकरेज हाउस ने घोषित किए टॉप इंवेस्टमेंट आईडिया, जानें स्टॉक्स के नाम
Emkay Institutional Equities: रिसर्च हाउस का मानना है कि दिसंबर 2025 तक निफ्टी 25,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा और 2025 की दूसरी छमाही से FPI की ओर से की जा रही बिकवाली में कमी आ जाएगी.

Indian Stock Market Update: साल 2025 के पहले छमाही में भारतीय शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी रह सकता है. मौजूदा वर्ष की दूसरी छमाही में ही बाजार में रिकवरी की उम्मीद है. ये कहना है एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जिसने भारतीय इक्विटी मार्केट्स के आउटलुक को लेकर रिपोर्ट जारी किया है.
रिसर्च हाउस का मानना है कि भारतीय बाजारों में निकट-अवधि में कमजोरी का दौर जारी रह सकता है और 2025 की पहली छमाही में उठापटक का सिलसिला जारी रह सकता है. हालांकि 2025 की दूसरी छमाही में रोजगार के ट्रेंड में सुधार, अनसिक्योर्ड लेंडिंग के रिवाईवल और कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च के बढ़ने के चलते खपत में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिलेगी. एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि दिसंबर 2025 तक निफ्टी 25,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा और 2025 की दूसरी छमाही से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली में कमी आ जाएगी.
एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डिसक्रिशनरी (Discretionary), रियल एस्टेट (Real Estate) और हेल्थकेयर (Healthcare) पर ओवरवेट रुख बनाए रखा है, जबकि इंडस्ट्रियल, आईटी और एनर्जी पर न्यूट्रल रूख है. फाइनेंशियल, स्टेपल्स एंड मटेरियल्स पर स्ट्रक्चरल चिंताओं और वैल्यूएशन दबावों के चलते अंडरवेट है. अपने रिसर्च नोट में एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, आईटी सेक्टर में हायरिंग में तेजी, नगदी के उपलब्धता बेहतर होने और रिटेल लेंडिंग डायनमिक्स में सुधार के चलते अगले से तीन तिमाही में डिसक्रिशनरी खपत में रिकवरी देखने को मिल सकती है. साथ ही राज्यों में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए घोषित कल्याणकारी योजनाओं और रबी फसल की जोरदार बुआई के चलते भी खपत के ट्रेंड में सुधार देखने को मिल सकता है.
एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने टॉप इंवेस्टमेंट आईडिया का भी एलान किया है. लार्ज कैप स्टॉक्स मेंलुपिन (Lupin), जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी गई है. मिडकैप सेगमेंट में उसके टॉप पिक्स में एसकॉर्ट्स पेटीएम, मेट्रोपॉलिस और स्मॉलकैप सेगमेंट में Stovekraft और Quess Corp उसके टॉप पिक में शामिल है.
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ नीरव सेठ ने इस आउटलुक पर कमेंट करते हुए कहा, बाजार में तेजी और गिरावट दोनों ही स्थितियों में बहुत तेज प्रतिक्रिया देखी जा रही है. नीचे की ओर जाने की प्रक्रिया आमतौर पर अस्थिर होती है, जिसे मौजूदा समय में देखा जा रहा है. कम और स्थिर CAD, नियंत्रण में राजकोषीय घाटा और उदार मौद्रिक नीति को देखते हुए हमारे मैक्रो स्थिति बेहद ठोस है. हमारा अनुमान है कि आय में गिरावट का सबसे बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है. हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सुधार देखने को मिलेगा जो कि नए सिरे से सरकारी खर्च और टैक्स छूट के कारण उपभोग व्यय से प्रेरित होगा ऐसे में बाजार में ये खरीदारी करने का समय है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

