(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Export in April: अप्रैल महीने में निर्यात 24 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा भी बढ़कर 20 अरब डॉलर पहुंचा
India's Export Hike: भारत के निर्यात में हर महीने अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. भारत का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल, 2022 (Export in April) में 24.22 फीसदी बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
India's Export Hike: भारत के निर्यात में हर महीने अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. भारत का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल, 2022 (Export in April) में 24.22 फीसदी बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस दौरान व्यापार घाटा (Trade Deficit) भी बढ़कर 20 अरब डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है.
आयात भी 26.55 फीसदी बढ़ा
वाणिज्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक और रसायन उत्पाद जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल में निर्यात में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने देश का आयात भी 26.55 फीसदी बढ़कर 58.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 20.07 अरब डॉलर हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15.29 अरब डॉलर पर था.
कच्चे तेल का आयात बढ़ा
इसके अलावा कच्चे तेल का आयात अप्रैल में 81.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19.5 अरब डॉलर पर जा पंहुचा. कोयला, कोक का आयात वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में उछलकर 4.8 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में दो अरब डॉलर था.
सोने का आयात घटा
सोने का आयात हालांकि आलोच्य माह में घटकर 1.68 डॉलर पर रहा, जो अप्रैल, 2021 में 6.23 अरब डॉलर था. मंत्रालय ने बताया कि इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात पिछले महीने में 15.38 फीसदी की वृद्धि के साथ 9.2 अरब डॉलर और पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 113.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7.73 डॉलर पर पंहुच गया.
2.11 फीसदी घटा आभूषण का निर्यात
आपको बता दें रत्न और आभूषणों का निर्यात समीक्षाहीन महीने में 2.11 फीसदी घट गया और 3.3 अरब डॉलर का रहा. भारतीय निर्यातकों के संगठन फियो के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में अबतक सबसे अधिक निर्यात, क्षेत्र के लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है.
Akshay Tritiya पर SBI दे रहा सोने का फ्री सिक्का, 8 मई तक है ऑफर, जल्दी से कर लें खरीदारी!