गेहूं के दाम बढ़ने का है डर? सरकार ने गेहूं की महंगाई रोकने के लिए उठाया ये बड़ा कदम- जानें
Wheat: केंद्र सरकार के इस कदम के जरिए देखा जाएगा और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि देश में गेहूं की कोई आर्टिफिशयल डिमांड पैदा ना होने दी जाए जिससे गेहूं और आटे के दाम बढ़ने की जरा सी भी संभावना हो.
![गेहूं के दाम बढ़ने का है डर? सरकार ने गेहूं की महंगाई रोकने के लिए उठाया ये बड़ा कदम- जानें Indian government announced reduction in stock limit that traders and wholesalers can hold गेहूं के दाम बढ़ने का है डर? सरकार ने गेहूं की महंगाई रोकने के लिए उठाया ये बड़ा कदम- जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/a6af501088a4dd2f85980ca952ac98831707458402793121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wheat Stock Limit Reduced: कल केंद्र सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे सवाल उठा है कि क्या देश में गेहूं के महंगा होने के आसार बन रहे हैं? हालांकि देश में गेहूं की कीमतें पिछले कुछ समय से स्थिर बनी हुई हैं क्योंकि भारत सरकार ने मई, 2022 में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद देश में गेहूं की घरेलू मांग के लिए पर्याप्त सप्लाई मौजूद है. इसके आधार पर सरकार ने जनवरी में भी कहा कि गेहूं, चावल और चीनी के एक्सपोर्ट पर लगा बैन जारी रहेगा. यहां जानिए आखिर केंद्र सरकार ने गेहूं को लेकर क्या कदम उठाया है-
केंद्र सरकार ने गेहूं की स्टॉक लिमिट घटाकर आधी कर दी
केंद्र सरकार ने जमाखोरी पर लगाम लगाने और कीमत में बढ़ोतरी को रोकने के लिए बीते कल थोक कारोबारियों, बड़े रिटेल सेलर और प्रसंस्करणकर्ताओं (प्रोसेसर्स) के लिए गेहूं भंडार रखने (गेहूं की स्टॉक लिमिट) के मानदंडों को सख्त कर दिया है. खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, कारोबारियों और थोक विक्रेताओं को अब 1000 टन के बजाय 500 टन तक गेहूं का स्टॉक रखने की अनुमति है. बड़ी श्रृंखला के रिटेल दुकानदार प्रत्येक बिक्री केन्द्र में पांच टन और अपने सभी डिपो में 1000 टन के बजाय कुल 500 टन गेहूं का स्टॉक ही रख सकते हैं.
मार्च तक लागू रहेगी गेहूं के भंडारण पर स्टॉक लिमिट
फूड मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि प्रसंस्करणकर्ताओं (प्रोसेसर्स) को अप्रैल 2024 तक बचे महीनों में अपनी मासिक स्थापित क्षमता के 70 फीसदी के बजाय 60 फीसदी को बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी. फूड सेफ्टी का प्रबंधन करने और जमाखोरी और सट्टेबाजी को रोकने के लिए गेहूं पर स्टॉक सीमा 12 जून, 2023 को लागू की गई थी, जो इस साल मार्च तक लागू रहेगी.
व्हीट स्टॉक लिमिट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
खाद्य मंत्रालय ने कहा कि सभी गेहूं स्टोरेज संस्थानों को व्हीट स्टॉक लिमिट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और हर शुक्रवार को स्टॉक की स्थिति अपडेट करनी होगी. यदि ये संस्थान रखे गए स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक स्टॉक रखे हुए हैं, तो उन्हें नोटिफिकेशन सूचना जारी होने के 30 दिनों के भीतर इसे तयशुदा स्टॉक लिमिट में लाना होगा. मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों के अधिकारी इन स्टॉक सीमाओं की बारीकी से निगरानी करेंगे. इससे देखा जाएगा और तय किया जाएगा कि देश में गेहूं की कोई कृत्रिम कमी (आर्टिफिशयल डिमांड) पैदा ना होने दी जाए.
ये भी पढ़ें
Stock Market Update: सपाट ओपनिंग के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, बीएसई सेंसेक्स में 71600 का लेवल पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)