India Help to Sri Lanka: भारत ने सोमवार को एक विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत श्रीलंका को 21,000 टन फर्टिलाइजर सौंपा. इस कदम से पड़ोसी देश के किसानों को मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे. हाल के महीनों में संकटग्रस्त श्रीलंका को भारत द्वारा दी गई इस तरह की यह दूसरी सहायता है.


भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट में कहा, ‘‘दोस्ती और सहयोग के रिश्ते को आगे बढ़ाया गया. उच्चायुक्त (गोपाल बागले) ने भारत के विशेष समर्थन के तहत औपचारिक रूप से श्रीलंका के लोगों को 21,000 टन फर्टिलाइजर की आपूर्ति की है.’’ इससे पहले पिछले महीने 44,000 टन की आपूर्ति की गई थी. यह आपूर्ति 2022 में भारत द्वारा कुल चार अरब डॉलर की सहायता के तहत की गई.



श्रीलंका के किसानों को मिलेगी मदद
भारतीय उच्चायोग ने कहा,‘‘फर्टिलाइजर आपूर्ति से खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और श्रीलंका के किसानों को मदद मिलेगी. यह कदम भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों और भारत और श्रीलंका के बीच आपसी विश्वास और सद्भावना को दर्शाता है.’’ भारत ने मई में श्रीलंका को मौजूदा कृषि सत्र में किसी व्यवधान से बचने के लिए 65,000 टन यूरिया की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया था.


श्रीलंका में जबदस्त आर्थिक संकट
श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिसके कारण वहां ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है. भारत अपने पड़ोसी देश की लगातार सहायता कर रहा है और कभी ईंधन, कभी खाद्य उत्पाद तो अब फर्टिलाइजर पहुंचाकर वहां की जनता को मदद पहुंचा रहा है. श्रीलंका सरकार समय-समय पर इसके लिए देश का आभार जताती आ रही है. 


ये भी पढ़ें


LIC Housing Home Loan: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने प्राइम लेंडिंग रेट 0.5 फीसदी बढ़ाया, महंगा हुआ होम लोन



Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी