त्योहारी सीजन पूरे देश में जोरों पर है. अगले एक सप्ताह के दौरान धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहार मनाए जाने वाले हैं. हर साल की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में भारतीय जमकर खरीदारी कर रहे हैं. एक हालिया रिपोर्ट में भारतीयों के खर्च के पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो इस बार के फेस्टिव सीजन में भारतीयों का खर्च एसी से लेकर फ्रिज और कार जैसी नॉन-इसेंशियल चीजों पर बढ़ा हुआ है.


पिछले महीने की तुलना में इतनी वृद्धि


यह रिपोर्ट तैयार की है कंज्यूमर डेटा इंटेलीजेंस कंपनी एक्सिस माय इंडिया ने. एक्सिस माय इंडिया ने साथ ही इंडिया कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स का ताजा संस्करण भी जारी किया है. इंडेक्स के अनुसार, भारतीय परिवारों के ओवरऑल हाउसहोल्ड स्पेंड में तेजी देखी जा रही है. 60 फीसदी परिवारों के ऐसे खर्च बढ़े हुए हैं. यह पिछले महीने की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा है. इसे पता चलता है कि त्योहारी सीजन में अब ज्यादा परिवार खरीदारी में जुटे हैं.


खर्च के मामले में फैशन नंबर वन


इंडेक्स में बताया गया है कि जैसे-जैसे दिवाली पास आ रही है, खर्च करने के बारे में लोगों का मन उदार होता जा रहा है. सर्वे में 25 फीसदी लोगों ने बताया कि वे फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी खरीदारी को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. कैटेगरी के हिसाब से देखें तो फैशन नंबर वन बनकर उभरा है. 67 फीसदी लोगों ने बताया कि वे कपड़े-लत्ते व फैशन की अन्य चीजों पर खर्च कर रहे हैं.


इस तरह से बढ़ा परिवारों का खर्च


रिपोर्ट के अनुसार, पर्सनल केयर और घर के सामानों जैसी इसेंशियल चीजों पर 44 फीसदी परिवारों का खर्च बढ़ा है. यह पिछले महीने की तुलना में 1 फीसदी ज्यादा है. वहीं 8 फीसदी परिवारों के लिए एसी, फ्रिज और कार जैसी नॉन-इसेंशियल चीजों पर खर्च बढ़ा है. वहीं हेल्थ व खान-पान से जुड़ी चीजों पर 37 फीसदी परिवारों का खर्च बढ़ा है. 7 फीसदी परिवारों के लिए मोबिलिटी पर खर्च बढ़ा है.


हर साल बढ़ती है खरीदारी


आपको बता दें कि त्योहारों के महीनों को हर साल तमाम सेगमेंट के लिए खरीदारी का सुनहरा मौका माना जाता है. त्योहारों के मौकों पर खाने-पीने की चीजों की तो मांग बढ़ती ही है, साथ ही कई अन्य सेक्टर में डिमांड तेज हो जाती है. त्योहारों को सोना-चांदी, कार-बाइक, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी-फ्रिज-एसी आदि की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: इस साल 340 फीसदी से ज्यादा उछल चुकी है ये क्रिप्टो करेंसी, बिटकॉइन भी डबल