IIM इंदौर के एमबीए स्टूडेंट ने हासिल किया करोड़ों का सैलरी पैकेज, ऑफर जानकर हैरान रह जाएंगे
IIM- Indore Students Placements: यह जॉब ऑफर आईआईएम-आई में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव है जो पिछली बार के मुकाबले कई लाख रुपये ज्यादा है.
![IIM इंदौर के एमबीए स्टूडेंट ने हासिल किया करोड़ों का सैलरी पैकेज, ऑफर जानकर हैरान रह जाएंगे Indian Institute of Management-Indore has offered an annual salary package of Rupees 1.14 crore for a domestic job IIM इंदौर के एमबीए स्टूडेंट ने हासिल किया करोड़ों का सैलरी पैकेज, ऑफर जानकर हैरान रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/ece9175cc8d01be22877df8132b88c571679480433245121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIM- Indore: इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के एमबीए के समतुल्य पाठ्यक्रम के एक स्टूडेंट को एक कंपनी ने देश में नौकरी के लिए 1.14 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी देने की पेशकश की है. यह आईआईएम-आई में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव है जो पिछली बार के मुकाबले 65 लाख रुपये अधिक है.
लास्ट प्लेसमेंट के मुकाबले इस साल रहा काफी ऊंचा पैकेज
आईआईएम की एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सत्र के दौरान आईआईएम-आई के विद्यार्थियों के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान देश में नौकरी के लिए सैलरी का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 49 लाख रुपये का रहा था. उन्होंने बताया कि इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान 160 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने आईआईएम-आई के 568 विद्यार्थियों को औसत आधार पर 30.21 लाख रुपये का वेतन प्रस्ताव दिए. इनमें दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के स्टूडेंट शामिल हैं. दोनों पाठ्यक्रम एमबीए के समतुल्य माने जाते हैं.
आईआईएम-आई के डायरेक्टर ने जताई खुशी
आईआईएम-आई के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने कहा, “हम विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करते हुए उद्योग जगत से अपने संबंध मजबूत करने के लिए सदा तत्पर रहे हैं. चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है.’’
किन-किन क्षेत्रों में रही सर्वाधिक प्लेसमेंट की दर
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अंतिम प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता कंपनियों ने आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को परामर्श क्षेत्र में सर्वाधिक 29 फीसद रोजगार प्रस्ताव दिए. उन्हें सामान्य प्रबंधन और परिचालन क्षेत्र में 19 फीसदी, वित्त क्षेत्र में 18 फीसदी, बिक्री और मार्केटिंग क्षेत्र में 18 फीसदी और सूचना तकनीक और एनालिटिक्स क्षेत्र में 16 फीसदी रोजगार प्रस्ताव दिए गए.
आईआईएम-आई की एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान के छात्रों के सामने काफी अच्छे जॉब प्रपोजल आते हैं और संस्थान से विश्वस्तरीय शिक्षा लेने के बाद स्टूडेंट्स किसी भी चुनौतीपूर्ण जॉब के लिए पूरी तरह तैयार होते है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)