Consumer Durables Industry: चीन में कोविड संकट ने बढ़ाई चिंता, 2-3 महीने का स्टॉक कर रहे ड्यूरेबल कंज्यूमर मैन्युफैक्चरर्स
चीन में कोरोना वायरस से जुड़े मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसके बाद Consumer Durable Industry ने चीन में 2-3 महीने के कच्चे माल का स्टॉक रखना शुरू कर दिया है.
Consumer Durables Producers Start Stock : चीन आए दिन कोरोना वायरस (Coronavirus in China) संक्रमण बढ़ने के कई मामलों का सामना कर रहा है. वही कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडस्ट्री (Consumer Durable Industry) ने चीन से आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा से निपटने के लिए कच्चे माल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. आमतौर पर ये फैक्ट्रियां 1 महीने का ही स्टॉक किया करती थीं, लेकिन हालात को देखते हुए अब वे कम से कम 2-3 महीने का स्टॉक करना शुरू कर दिया है.
जानिए क्या है वजह
चीन में कोरोना वायरस से देश में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं (Consumer Durable) के मैन्युफैक्चरर्स को सप्लाई चेन में आने वाली दिक्कतों को लेकर काफी चिंता है. मैन्युफैक्चरर्स ने संकट से बचने के लिए कच्चे माल का स्टोरेज शुरू कर दिया है. चीन में कोविड संकट गहराने से ग्लोबल सप्लाई चेन एक बार फिर बाधित हो गया है.
भारतीय उद्योग पर होगा असर
सूत्रों के अनुसार, जनवरी के तीसरे सप्ताह 20 जनवरी से शुरू होने वाले चीनी नववर्ष की छुट्टियों के साथ अगर वहां के कारखानों में फरवरी में पूरी तरह उत्पादन शुरू नहीं हुआ तो भारतीय उद्योग (Indian Industry) को एक बार फिर सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ये व्यापर होंगे प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरर्स में 1 महीने के लिए कच्चे माल का स्टॉक रखते हैं लेकिन अब वे इसे कम से कम 2-3 महीने की जरूरत के हिसाब से बढ़ा रहे हैं. सप्लाई चेन में कोई भी संभावित व्यवधान एयर कंडीशनर और एलईडी टीवी पैनल जैसी उत्पादन श्रेणियों को प्रभावित कर सकता है. सूत्रों की माने तो, पिछले कुछ सालों में एप्लायंस इंडस्ट्री ने कच्चे मॉल की सप्लाई के लिए चीन पर निर्भरता को कम कर दिया है. इसके बावजूद एयर कंडीशनर जैसी कुछ कैटेगरी में चीन पर निर्भरता बहुत ज्यादा है. एयर-कंडीशनर के करीब 40 से 45 प्रतिशत कॉम्पोनेंट्स चीन से ही आते हैं. इसमें कंप्रेशर्स का एक बड़ा हिस्सा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- CBIC GST Rate: नए साल में खुशखबरी, अब घर के किराए पर नहीं देना होगा GST, जानिए क्या है नियम