Fuel Credit Card: कोटक महिंद्रा बैंक के साथ इंडियन ऑयल ने मिलकर एक नया फ्यूल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड की मदद से पेट्रोल-डीजल भरवाने पर आपको रिवॉर्ड मिलेगा, जिसका उपयोग करके आप ईंधन पर छूट पा सकते हैं या फिर पैसों की बचत कर सकते हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर्स इस कार्ड को किसी भी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप यूज करके रिवॉर्ड प्वाइंट जुटा सकते हैं. अगर आपको पास ज्यादा रिवॉड प्वाइंट्स इकठ्ठा हो जाते हैं तो आप फ्री में पेट्रोल भी पा सकते हैं. हालांकि उस पेट्रोल के कीमत के बराबर आपको पेट्रोल-डीजल मिलेंगे.
500 रुपये तक का मंथली छूट
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से फ्यूल भरवाते हैं तो आपको 300 रुपये तक प्रत्येक महीने रिवॉर्ड मिल सकते हैं. हालांकि आपको ये फ्यूल इंडियन ऑयल के ही स्टेशन पर भरवाना होगा. वहीं अगर 200 रुपये तक मंथली या 2 फीसदी की छूट किराने का सामान, रेस्तरां और अन्य वस्तुओं की खरीद पर पा सकते हैं.
सरचार्ज में छूट और स्मार्ट ईएमआई सुविधा
वहीं सरचार्ज में भी छूट दिया जाएगा. सरचार्ज में 1 फीसदी की छूट के साथ मंथली 100 रुपये तक छूट पा सकते हैं. 48 दिनों तक ब्याज मुक्त कर्ज की अनुमति दी जाएगी. स्मार्ट ईएमआई की सुविधा है. वहीं अगर कार्ड खो गया है तो आपके लिए शुन्य देयता है. वहीं टैप एंड पे की सुविधा भी दी गई है.
दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूल सप्लाई फर्म है इंडियन ऑयल
इंडियन ऑयल दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूल सप्लाई करने वाली कंपनी है, जिसके पास देशभर में 34 हजार गैस स्टेशन है. बिजनेस को और बढ़ाने के लिए और ऑनलाइन को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने फ्यूल केडिट कार्ड को पेश किया है. फ्यूल क्रेडिट कार्ड RuPay प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजिंग और मार्केटिंग के प्रमुख राजीव पिल्लई ने कहा है कि कोटक महिंद्रा और इंडियन ऑयल के रुपे क्रेडिट कार्ड को विशेषाधिकार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Saudi Aramco Profit: इस कंपनी ने एक साल में कमाया इतना मुनाफा, पीछे छूट गई 135 देशों की जीडीपी