Surya Nutan By Indian Oil: भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को घर के अंदर इस्तेमाल किया जाने वाला सौर चूल्हा पेश किया, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. सौर ऊर्जा से चलने वाले इस चूल्हे को रसोई घर में रखकर उपयोग में लाया जा सकता है.
इस चूल्हे को खरीदने के अलावा लागत पर कोई खर्च नहीं
इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रखरखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आधिकारिक आवास पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की, जहां इस चूल्हे पर पका खाना परोसा गया. इस चूल्हे को ‘सूर्य नूतन’ नाम दिया गया है.
इस अवसर पर आईओसी के निदेशक (आरएंडडी) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि यह चूल्हा सौर कुकर से अलग है, क्योंकि इसे धूप में नहीं रखना पड़ता है. सूर्य नूतन को फरीदाबाद में आईओसी के अनुसंधान और विकास विभाग ने विकसित किया है, जो छत पर रखे पीवी पैनल के जरिए प्राप्त सौर ऊर्जा से चलता है.
जानें इस चूल्हे की सारी खासियतें- कैसे पड़ेगा बेहद सस्ता
इस सूर्य नूतन चूल्हे से चार लोगों वाले परिवार के लिए तीन टाइम का खाना आसानी से बनाया जा सकता है. इसे सिर्फ एक बार रीचार्ज करना होगा और ये आसानी से आपका रसोई गैस का खर्च बेहद कम कर सकता है. चूंकि ये जीवाश्म ईंधन यानी फॉसिल फ्यूल से चलेगा तो इसे चलाने के लिए ना तो ईंधन की जरूरत है और ना ही लकड़ी की. सूरज की ताकतवर किरणों का इस्तेमाल करके ये सूर्य नूतन सौर चूल्हा आपके लिए एकदम नया एक्सपीरिएंस बनेगा और इसके जरिए रसोई का खाना बनाने का खर्च तो बेहद घट जाएगा. सूर्य नूतन एक केबल से कनेक्ट होगा जो बाहर या छत पर लगी सोलर प्लेट से जुड़ा होगा. सोलर प्लेट से एनर्जी बनेगी जो पाइप या केबल के जरिए सौर चूल्हे तक आएगी. सोलर एनर्जी थर्मल प्लेट को पहले थर्मल एनर्जी के तौर पर स्टोर करेगी जिससे रात में भी खाना बन सकेगा.
रात में भी किया जा सकता है इस्तेमाल
ये चूल्हा घर के बाहर लगे सोलर पैनल से एनर्जी स्टोर कर लेगा और इससे बिना कोई खर्च किए दिन का तीन टाइम का खाना आसानी से बनाया जा सकेगा. इसकी खासियत है कि इसे ना तो धूप में रखना है और ये रात में भी खाना बनाने के लिए सक्षम है.
क्या होने वाली है कीमत
इस सूर्य नूतन चूल्हे का फिलहाल प्रोटोटाइप लॉन्च हुआ है और देशभर में वर्तमान रूप से 60 जगहों पर आजमाया गया है. चूल्हे की मौजूदा कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक 18000-30,000 रुपये के बीच है लेकिन सरकारी मदद के बाद घटकर 10 से 12 हजार के बीच आ जाएगी. इसकी लाइफ 10 साल कम से कम है लिहाजा एक बार खर्च करें और हर महीने के सिलेंडर रीफिल से मुक्ति पाकर सस्ते में खाना बना लें.
ये भी पढ़ें
Cylinder Expiry Date: अगर आप भी यूज करते हैं LPG Cylinder तो यहां है आपके लिए काम की जानकारी