IOC Share Price: इंडियन ऑयल को जून तिमाही में 1992 करोड़ का हुआ घाटा, जानें क्या है वजह
Indian Oil Corporation को कच्चे माल की लागत में वृद्धि के बावजूद Petrol, Diesel, LPG की कीमतों को स्थिर रखने के कारण घाटा झेलना पड़ा है.
![IOC Share Price: इंडियन ऑयल को जून तिमाही में 1992 करोड़ का हुआ घाटा, जानें क्या है वजह Indian Oil suffered a loss of Rs 1992 crore in June quarter IOC Share Price: इंडियन ऑयल को जून तिमाही में 1992 करोड़ का हुआ घाटा, जानें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/2db2ccc373b11e3b8e17f5a2429117c91659112916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Oil Corporation Limited Share Price: देश की सार्वजानिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) को इस बार काफी तगड़े घाटे का सामना करना पड़ा है. आईओसी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि IOC को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.
बताया जा रहा है कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और एलपीजी (LPG) की कीमतों को स्थिर रखने के कारण आईओसी को घाटा झेलना पड़ा है. IOC ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5941.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था लेकिन इस बार अप्रैल-जून तिमाही में 1992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.
2 साल में पहली बार हुआ घाटा
Indian Oil Corporation को पिछले 2 साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है. आईओसी कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में माल भंडार पर हुए नुकसान के कारण शुद्ध घाटा हुआ था.
Crude Oil के भाव में उछलें
खुदरा ईंधन विक्रेता IOC, Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) और Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) ने कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में उछाल के बावजूद तिमाही के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. इससे इन कंपनियों के रिफाइनिंग मार्जिन पर असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें
CBI Investigation: 30,912 करोड़ रुपये का हुआ भ्रष्टाचार, अबतक CBI को जांच की मंजूरी नहीं!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)