Indian Oil Corporation Limited Share Price: देश की सार्वजानिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) को इस बार काफी तगड़े घाटे का सामना करना पड़ा है. आईओसी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि IOC को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.


बताया जा रहा है कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और एलपीजी (LPG) की कीमतों को स्थिर रखने के कारण आईओसी को घाटा झेलना पड़ा है. IOC ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5941.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था लेकिन इस बार अप्रैल-जून तिमाही में 1992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.


2 साल में पहली बार हुआ घाटा 
Indian Oil Corporation को पिछले 2 साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है. आईओसी कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में माल भंडार पर हुए नुकसान के कारण शुद्ध घाटा हुआ था.


Crude Oil के भाव में उछलें 
खुदरा ईंधन विक्रेता IOC, Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) और Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) ने कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में उछाल के बावजूद तिमाही के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. इससे इन कंपनियों के रिफाइनिंग मार्जिन पर असर पड़ा है.


ये भी पढ़ें


CBI Investigation: 30,912 करोड़ रुपये का हुआ भ्रष्टाचार, अबतक CBI को जांच की मंजूरी नहीं!


Explained: रोजगार संकट! 8 सालों में 22 करोड़ से ज्यादा मिले आवेदन, पर केवल 0.3% को सरकार दिला पाई स्थाई नौकरी