BR Shetty News: भारतीय मूल के बिजनेसमैन बीआर शेट्टी का नाम एक समय करोड़पति कारोबारियों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन एक ट्वीट ने उनकी किस्मत को बदल कर रख दिया. वह कुल 18,000 करोड़ यानी करीब 3.15 बिलियन डॉलर के मालिक थे. उनके पास दुबई में कई विला, लग्जरी कारें जैसे Rolls Royce और Maybach और प्राइवेट जेट था. मगर बदलते वक्त के साथ ही बीआर शेट्टी की 18,000 करोड़ रुपये की कंपनी की कीमत केवल 74 रुपये रह गई. पिछले दशक में किसी कंपनी के दिवालिया होने का यह बेहद दिलचस्प मामला रहा है. हम आपको इस कंपनी के अर्थ से फर्श तक पहुंचने की पूरी कहानी बता रहे हैं.


बीआर शेट्टी ने इस तरह की थी कंपनी की शुरुआत


बवागुथु रघुराम शेट्टी कामकाज के नए मौके तलाशने के लिए केवल 8 डॉलर के साथ खाड़ी देश पहुंचे थे. दिन रात मेहनत के साथ उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एनएमसी हेल्थ नाम की सबसे बड़ी हेल्थ कंपनी को खड़ा किया था. कुछ ही सालों में उनका नाम दुबई समेत विश्व के अमीर लोगों की लिस्ट में आ गया. बीआर शेट्टी ने विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में 25 मिलियन डॉलर में दो प्लोर खरीदे थे. इस करोड़पति को शानदार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था.


2019 में एक ट्वीट ने बदल दी किस्मत


साल 2019 में यूके बेस्ड फर्म Muddy Waters के एक ट्वीट ने बीआर शेट्टी की कंपनी को दिवालिया कर दिया. Muddy Waters को करसन ब्लॉक नाम का एक शॉर्ट सेलर चलाता था. इस शॉर्ट सेलर कंपनी ने ट्वीट के बाद बीआर शेट्टी की कंपनी के ऊपर एक रिपोर्ट पब्लिश की. कंपनी के ऊपर 1 बिलियन डॉलर के कर्ज की बात छुपाने के गंभीर आरोप लगे. इस रिपोर्ट के आने के बाद NMC हेल्थ की इतनी बुरी हालत हो गई कि 18,000 करोड़ के मार्केट कैप की कंपनी को इजराइल और UAE बेस्ड कंपनी को केवल 1 डॉलर में बेच दिया गया. इसके बाद इसकी वैल्यूएशन में लगातार गिरावट आई और आखिर में इस कंपनी को केवल 1 डॉलर की कीमत पर बेच दिया गया.


ये भी पढ़ें-


Life Certificate: फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आसानी वरिष्ठ नागरिक जमा कर पाएंगे जीवन प्रमाण पत्र, जानें इसका आसान प्रोसेस