UBS Group Chairman Update : भारतीय मूल की नौरीन हसन को यूबीएस अमेरिका का अध्यक्ष और यूबीएस अमेरिका होल्डिंग का सीईओ पद के लिए नियुक्त किया गया है. हालाँकि नौरीन हसन इस साल अक्टूबर में अपना पदभार ग्रहण करेंगीं. आर्थिक जगत की इस दिग्गज कंपनी ने जानकारी दी है कि भारतीय मूल की नौरीन हसन को यूबीएस अमेरिका का अध्यक्ष और यूबीएस अमेरिका होल्डिंग का सीईओ नियुक्त किया गया है. 


टॉम नारटिल की लेंगी जगह 
हसन इस साल अक्टूबर में अपना पदभार ग्रहण करेंगीं. इस समय वह फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में कार्यरत हैं. अपनी नई भूमिका में वह टॉम नारटिल की जगह लेंगी.


हसन के पास 25 साल का अनुभव 
आपको बता दें कि यूबीएस ग्रुप एजी स्विट्जरलैंड स्थित एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक सेवा कंपनी है. हसन के पास रणनीति, डिजिटल परिवर्तन, साइबर सुरक्षा और विनियामक / जोखिम प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ वित्तीय सेवा उद्योग का 25 वर्षों का अनुभव हैं. 


डिजिटल ऑफिसर के रूप में कर चुकी काम 
हसन ने इस सप्ताह द फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में प्रथम उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. जहां वह न्यूयॉर्क फेड की दूसरी रैंकिंग अधिकारी थीं. साथ ही फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क से पहले हसन मॉर्गन स्टेनली वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी में डिजिटल ऑफिसर के रूप में काम कर चुकी हैं. वहां उनपर व्यवसाय को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने की जिम्मेदारी थी.


यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम


IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका