Indian Origin Rich: भारतीय मूल के कारोबारी ने स्टार्टअप बेचकर हजारों करोड़ बनाया, फिर भी जिंदगी से क्यों हैं निराश
Vinay Hiremath: विनय हिरेमठ ने पहले स्टार्टअप खड़ा किया. फिर उसे 975 मिलियन डॉलर यानी लगभग 100 करोड़ डॉलर में बेचा. हजारों करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद भी उनके पास कोई काम नहीं है.
Vinay Hiremath: भारतीय मूल के कारोबारी विनय हिरेमठ (Vinay Hiremath) इतने निराश क्यों हैं कि जिंदगी में आशा ही खो दी है. उन्हें क्यों ऐसा लग रहा है कि वे फिर से पहले की तरह नहीं जी पाएंगे. विनय हिरेमठ ने पहले स्टार्टअप खड़ा किया. फिर उसे 975 मिलियन डॉलर यानी लगभग 100 करोड़ डॉलर में बेचा. हजारों करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद भी उनके पास कोई काम नहीं है. अब उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उन्हें पता नहीं है कि वे जीवन में क्या करें. वे इंस्पायर्ड नहीं महसूस कर रहे हैं. इस बीच गर्लफ्रेंड के साथ भी उनका ब्रेकअप हो गया है. इस कारण वे काफी दुखी हैं, लेकिन ब्रेकअप को सही फैसला बता रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अगर मेरी गर्लफ्रेंड यह पढ़ रही हो तो उन्हें हर चीज के लिए धन्यवाद. तुम मुझे जो बनाना चाहती थी वह मैं नहीं बन सकता था.
2023 में बेचा था अपना स्टार्टअप लूम
विनय हिरेमठ ने अपना स्टार्टअप लूम अटलासियन कंपनी को 2023 में बेचा था. हिरेमठ लिखते हैं कि 2023 में स्टार्टअप बेचने के बाद उनके जीवन में घना कोहरा है. इस कदर निराश हूं कि लगता है जीवन में कभी कोई काम नहीं रहेगा. उन्होंने अपने जीवन के अलग-अलग चरणों में कई ऐसे काम करने की कोशिश की, जिससे जीवन को सार्थक बनाया जा सके. ब्लॉग के मुताबिक, अब उनके जीवन में पैसे कमाने या स्टेटस कायम रखने की कोई इच्छा नहीं रह गई है. अनंत स्वतंत्रता हासिल है पर पता नहीं है कि आगे क्या करें. ईमानदारी से कहूं तो जीवन के प्रति ज्यादा आशावादी भी नहीं हूं. अपनी प्रेमिका के साथ दो साल तक अनकंडीशनल लव में रहने के बाद उन्हें उसकी इनसिक्योरिटी के कारण ब्रेकअप लेना पड़ा.
दर्दभरा है अपनी ही कंपनी से बाहर निकलना
हिरेमठ के मुताबिक, जिस अटलासियन नामक कंपनी ने उनके स्टार्टअप लूम को खऱीदा उससे निकलना भी उनके लिए दर्द भरा रहा. सीटीओ के रूप में 60 मिलियन डॉलर के पे पैकेज को छोड़कर बाहर निकलना काफी मुश्किल भरा था. पुराने काम को इसलिए छोड़ा ताकि जीवन में कुछ नया कर सके. फिर से जी सकें.
ये भी पढ़ें:
Bank Holiday: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? जानें डिटेल्स