Bank Fixed Deposit: अगर आपका बैंक में फिक्सड डिपॉजिट कराने का प्लान है तो यह आपके काम की खबर है. पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) भी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर कैंची चला दी है. बैंक की नई ब्याज दरें आज से यानी 11 अप्रैल से लागू हो गई हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है. आइए आपको बताते हैं कि बैंक अब ग्राहकों को किस दर से ब्याज का फायदा देगा-


40 बेसिस प्वाइंट की हुई कटौती
इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद बैंक ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 5.45 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा मिलती है.


आइए चेक करें एफडी के लेटेस्ट रेट्स-





कितना मिल रहा ब्याज 
आपको बता दें बैंक इस समय ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, 46 दिनों से लेकर 90 दिनों के फिक्सड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 91 दिन से 179 दिनों के फिक्सड डिपॉजिट पर बैंक 4.00 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 


444 दिन की एफडी पर कितना मिल रहा फायदा
इसके अलावा 180 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. एक साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 5.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 444 दिन की एफडी पर 5.20 फीसदी का फायदा मिल रहा है. 


कई बैंक कर चुके हैं ब्याज दरों में बदलाव
आपको बता दें बैंक 3 साल और ज्यादा दिनों की एफडी पर 5.45 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. बता दें इससे पहले HDFC Bank, SBI, PNB समेत कई बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stock: 36 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 2 सालों में 1 लाख बन गए 18 लाख!


Indian Railways: रेलवे ने 13 से 19 अप्रैल तक रद्द कर दी कई ट्रेनें, आपने भी कराया है रिजर्वेशन तो जल्दी करें चेक