FD Rate Hike: इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर! एफडी रेट्स में की गई बढ़ोतरी, यहां जानें लेटेस्ट रेट्स
IOB FD Rates: बैंक ने अपने 444 दिन और 3 साल के अधिक की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में एफडी करने पर अधिक रिटर्न मिलेगा.
Indian Overseas Bank FD Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है. बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर (Indian Overseas Bank FD Rates) बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 10 अगस्त 2022 यानी आज से लागू हो चुकी है.
आपको बता दें कि बैंक ने अपने 444 दिन और 3 साल के अधिक की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में एफडी करने पर अधिक रिटर्न (Fixed Deposit Rates of Indian Overseas Bank) मिलेगा. अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिल रहा यह इंटरेस्ट रेट-
- 7-14 दिन-3.00%
- 15-29 दिन-3.00%
- 30-45 दिन-3.00%
- 46-60 दिन-3.75%
- 61-90 दिन-3.75%
- 91-120 दिन-4.00%
- 121-179 दिन-4.00%
- 180-269 दिन-4.50%
- 270 दिन-1 साल-4.50%
- 1 से 2 साल-5.45%
- 444 दिन-5.60%
- 2 से 3 साल-5.45%
- 3 से अधिक साल-5.70%
कई बैंकों ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर
आपको बता दें कि 5 अगस्त को RBI की समीक्षा बैठक में देश में बढ़ रही महंगाई पर कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स (Basis Points) की बढ़ोतरी की है. इससे पहले आरबीआई ने मई और जून के महीने में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है.
इस फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंक जैसे केनरा बैंक (Canara Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने अपनी एफडी की ब्याज दरों (FD Rate of Interest) में बढ़ोतरी की है. केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है. वहीं बंधन बैंक ने 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: आज मिली राहत या बढ़ गए पेट्रोल डीजल के दाम? जानें काम की खबर