दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में भारत का 78वां स्थान
नई दिल्लीः दुनिया भर में सबसे बड़े लोकतंत्र, सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और सबसे विविधतापूर्ण संस्कृति के तौर पर तो भारत की साख है ही, पर दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में देश का पासपोर्ट जिस स्थान पर है, वो जान आपको खुशी होगी.
साल 2017 की ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स की सूची जारी हो गई है जिसमें भारतीय पासपोर्ट का स्थान 78वां है. पहले स्थान पर यूरोपियन देश जर्मनी है जिसका पासपोर्ट विश्व में सबसे शक्तिशाली है और इसका वीजा फ्री स्कोर 157 है.
सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में भारत का वीजा फ्री स्कोर 46 है जिस पर इसे दुनिया का 78वां शक्तिशाली पासपोर्ट माना गया है. वहीं एशियाई देशों में दक्षिण कोरिया को पछाड़कर सिंगापुर 156 वीजा फ्री स्कोर के साथ सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में स्वीडन के साथ दूसरे स्थान पर है.
एशियाई देशों में चीन की रैंकिंग भारत से ज्यादा है और ये 58 वीजा फ्री स्कोर के साथ 66वें स्थान पर है. ग्लोबल सूची में पाकिस्तान भारत से बेहद नीचे 94वें स्थान पर है और इसका स्कोर 26 है. इस तरह से देखा जाए तो इस सूची में ये नीचे से दूसरे स्थान पर है क्योंकि सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट अफगानिस्तान का है और ये 23 वीजा फ्री स्कोर के साथ 95वें और आखिरी स्थान पर है.
आर्टन कैपिटल ऑफ ग्लोबल रैंकिंग की ताजातरीन पासपोर्ट रैंकिंग के ग्लोबल इंडेक्स में इन नामों का ऐलान हुआ है. किसी राष्ट्र के पासपोर्ट का किसी दूसरे देश में कितनी आसानी से आना-जाना हो सकता है इसके आधार पर ये रैंकिंग तय की जाती है. इस रैंकिंग में पासपोर्ट की ये शक्ति देखी जा सकती है कि कितने देशों में ये पासपोर्ट वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं या वीजा ऑन अराइवल पा सकते हैं. इसके आधार पर इन्हें वीजा फ्री स्कोर दिया जाता है.