Passport रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना वीजा करें इन 59 देशों में सफर
Indian Passport Ranking 2022: भारत ने साल 2022 की शुरुआत में ही अपने पासपोर्ट को और भी ज्यादा मजबूत किया है. दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में भारत अब 84वें स्थान पर आ गया है.
Indian Passport Ranking: अगर आपके पास भी भारतीय पासपोर्ट (indian passport) है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत ने साल 2022 की शुरुआत में ही अपने पासपोर्ट को और भी ज्यादा मजबूत (passport ranking 2022) किया है. दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में भारत अब 84वें स्थान पर आ गया है. वहीं, पहले इस लिस्ट में भारत का 90वें स्थान था. अब भारत में रहने वाले लोग अपने पासपोर्ट पर 59 देशों में बिना पूर्व वीजा के यात्रा कर सकते हैं.
59 जगहों पर कर सकते हैं बिना वीजा के सफर
‘हेनली पासपोर्ट इंडेक्स’ के मुताबिक, भारत का पासपोर्ट रखने वाले लोग 59 स्थानों पर सफर कर सकते हैं. बता दें इसका डाटा इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) पर आधारित है. भारत में रहने वाले लोग अब ओमान भी बिना वीजा के जा सकते हैं.
किन देशों के पासपोर्ट हैं टॉप पर
अगर इस लिस्ट में टॉप देशों की बात करें तो जापान, सिंगापुर, स्पेन, लक्समबर्ग, इटली, फिनलैंड, फ्रांस, स्वीडन, साउथ कोरिया, जर्मनी, नेदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल और आयरलैंड जैसे कई देशों के पासपोर्ट टॉप पर हैं.
जापान और सिंगापुर है टॉप पर
‘हेनली पासपोर्ट इंडेक्स’ के मुताबिक, इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सिंगापुर और जापान का पासपोर्ट है. इन दोनों देशों का पासपोर्ट रखने वाले लोग करीब 192 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं. वहीं, इस इंडेक्स में सबसे नीचे अफगानिस्तान का पासपोर्ट है.
अमेरिका, भारत और चीन जारी करते हैं सबसे ज्यादा पासपोर्ट
आपको बता दें चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरे नंबर का देश है जो सबसे ज्यादा पासपोर्ट जारी करता है. भारत और विदेशों में पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरणों (PIA) ने बताया कि साल 2019 में करीब 12.8 मिलियन से भी ज्यादा पासपोर्ट जारी किए गए हैं.
जारी होंगे अपग्रेड पासपोर्ट
कल यानी 1 फरवरी को वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए पासपोर्ट को लेकर भी बड़ा ऐलान किया था. बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पासपोर्ट को अपग्रेड करने की दिशा में बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जिसका फायदा नागरिकों को विदेश यात्रा में मिलेगा. वित्त मंत्री ने बताया कि ई-पासपोर्ट चिप से लैस होंगे.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: बजट के अगले दिन बाजार में रही तेजी, Sensex-Nifty हरे निशान में बंद, बैंकिग शेयर्स भागे