(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Post Office: देशभर में खुलेंगे 10,000 नए पोस्ट ऑफिस, कस्टमर्स को मिलेगी कई नई सुविधाएं!
Post Office Services: पोस्ट ऑफिस ने कोरोना महामारी के दौरान बहुत अहम भूमिका निभाई है. इस दौरान पोस्ट ऑफिस ने कुल 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामान की डिलीवरी की है.
Indian Post Office: इंडियन पोस्ट ऑफिस अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधाएं देने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. अब पोस्ट ऑफिस ने एक बड़ा फैसला लिया है कि देशभर में 10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे. इससे लोगों के घरों तक सरकारी योजनाएं (Post Office Doorstep Services) पहुंचेगी.
बता दें पोस्ट ऑफिस के आधुनिकीकरण के लिए पूरे 5,200 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे. सीआईआई सम्मेलन में पोस्ट ऑफिस के आधुनिकीकरण के बारे में बात करते हुए डाक विभाग के सचिव अमन शर्मा ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि अब पोस्ट ऑफिस को नई तकनीक (New Technique used in Post Office) के अनुसार बनाया जा सके जिससे लोगों को पोस्ट ऑफिस आने की जरूरत न पड़े. सभी योजनाओं का फायदा उन्हें अपने घर पर ही बैठे मिल जाएं.
लोगों को घर पर मिलेगी सरकारी सुविधाएं
सरकार की कोशिश है कि बदलते वक्त के साथ ही पोस्ट ऑफिस के कामकाज में भी बदलाव आए. इसके लिए किसी भी सामान की डिलीवरी के लिए अब पोस्ट ऑफिस ड्रोन (Drone) की मदद भी लेगा. हाल ही में इसकी शुरुआत गुजरात (Gujarat) में हो चुकी है. ड्रोन की मदद से कई सरकारी सेवाओं (Government Schemes) का फायदा अपने घर के दरवाजे पर ही मिल जाएगा. पोस्ट ऑफिस का आधुनिकीकरण आईटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है.
कोरोना के दौरान पोस्ट ऑफिस ने निभाई अच्छी भूमिका
पोस्ट ऑफिस ने कोरोना महामारी के दौरान बहुत अहम भूमिका निभाई है. महामारी के दौरान पोस्ट ऑफिस ने कुल 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामान की डिलीवरी की है. ऐसे में सरकार के 5,200 करोड़ रुपये के आवंटन के बाद से पोस्ट ऑफिस को तकनीक से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है.
10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोलें जाएंगे
इसके साथ ही सचिव अमन शर्मा ने भी बताया कि कुल 10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोलने की अनुमति सरकार से मिल चुकी है. ऐसे में अब भारत में कुल पोस्ट ऑफिस की संख्या 1.7 लाख हो जाएगी. सरकार का यह लक्ष्य है कि देश के हर इलाके 5 किलोमीटर के दायरे में बैंक और पोस्ट ऑफिस जैसी जरूरी सुविधाएं हो. इससे लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए, सामान को पहुंचाने और डिलीवरी करने के लिए और बैंकिंग सेवाओं को लाभ उठाने के लिए कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत न पड़े.
ये भी पढ़ें-