Railway Destination Alert: इंडियन रेलवे (Indian Railway) में हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. ऐसे में रेलवे को भारत (Railway News) के आम लोगों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई नई तरह के फैसिलिटी का ऐलान करता रहता है. ट्रेन में ट्रेवल करते वक्त हमें रात में भी स्टेशन पर उतरना होता है. रात के समय जगकर हमें स्टेशन का इंतजार करना पड़ता है. ऐसा न करने पर कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है.


यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सबसे ने एक शानदार सुविधा की शुरुआत की है. यह है वेकअप अलर्ट की सुविधा. आपको बता दें कि सुविधा के द्वारा रात के समय में यात्रियों को ट्रेन के डेस्टिनेशन एड्रेस (Destination Address) पर पहुंचने से पहले एक वेकअप अलार्म (Wake Up Alarm) भेजा जाएगा. इससे यात्री स्टेशन आने से पहले आसानी से ट्रेन से उरत जाएंगे. तो चलिए हम आपको इस डेस्टिनेशन स्टेशन के वेकअप अलार्म के बारे में बताते हैं-


डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए करना होगा यह काम
आपको बता दें कि डेस्टिनेशन अलर्ट (Destination Alert) के जरिए यात्रियों के डेस्टिनेशन स्टेशन पर पहुंचने से पहले रेलवे एक कॉल करेगा. इसके बाद यात्री समय से पहले उठ जाएगा और अपने गंतव्य स्टेशन पर उतरने के लिए सारी तैयारी कर लेगा. इस कॉल को प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के 139 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद ही आपको यह कॉल रिसीव होगा. सबसे पहले कॉल करने के बाद अपनी भाषा को चुनना होगा. इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 7 और फिर 2 नंबर दबाना होगा. इसके बाद आपना 10 नंबर का PNR नंबर दर्ज करें. इसके बाद 1 नंबर दवा कर कंफर्म करें. इसके बाद आपको 20 मिनट पहले डेस्टिनेशन अलर्ट मिल जाएगा.


डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए देना होगा इतना शुल्क
बता गें कि इस डेस्टिनेशन अलर्ट को पाने के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. यह शुल्क 3 रुपये प्रति SMS चार्ज लगेगा. यह मैसेज रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मैसेज मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


PIB Fact Check: आपको भी मिल रहा है 25 लाख रुपये की लॉटरी का मैसेज! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई


IRCTC Special Tour: एक दिन में करें शिरडी का सफर, रेलवे के इस खास टूर पैकेज का ऐसे उठाएं फायदा