Bedroll Facility In Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है. हर दिन हजारों ट्रेनों में लोग सफर करके अपने गंतव्य स्थान (Destination Address) तक पहुंचते हैं. रेलवे एसी कोच में सफर करने वाले लोगों को बेडरोल की सुविधा देता है. रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद से बेडरोल की सुविधा को बंद कर दिया था जिसे मार्च के महीने में दोबारा शुरू कर दिया गया था. लेकिन, इसके बाद भी कई ट्रेनों में लोगों को कंबल, चादर, तकिया की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. लेकिन, अगले महीने से देश की सभी ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा.


आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे कुल 1038 ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा को शुरू कर सका है. अगले महीने से रेलवे देश की सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा (Bedroll Facility) शुरू कर देगा. इससे यात्रियों को अपना कंबल, तकिया और चादर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


ट्रेन में बेडरोल की सुविधा देने में इसलिए हो रही है देरी
आपको बता दें कि रेलवे के अनुसार कोरोना से पहले 1700 जोड़ी ट्रेनें देश में ऑपरेट करती थी जिनमें बेडरोल की सुविधा दी जाती थी. रेलवे को करीब 7.5 लाख तकिया,चादर,कंबल हर दिन जरूरत पड़ती है. कोरोना काल में रेलवे ने सभी ट्रेनों में कंबल, तकिया, चादर, परदे की सुविधा बंद कर दी थी. इस कारण रेलवे ने बेडरोल सप्लाई करने वाली कंपनियों के कांटेक्ट को भी कैंसिल कर दिया था. ऐसे में कोरोना के मामले देश में कम होने के बाद से रेलवे ने 10 मार्च से बेडरोल की सुविधा को बहाल कर दिया.


लेकिन, रेलवे के पास पहले से केवल 40 प्रतिशत का ही स्टॉक था. ऐसे में सभी ट्रेनों में इस सुविधा को नहीं दिया जा सका. लेकिन, रेलवे बेडरोल बनाने वाली कंपनियों को टेंडर दे दिया है. ऐसे में जून के महीने से सभी ट्रेनों में बेडरोल का सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.  


इस तरह चेक करें किन ट्रेनों में मिल रही है बेडरोल की सुविधा
अगर आप मई के महीने में ट्रैवल करने वाले हैं तो आप रेलवे द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि आपके ट्रेन में बेडरोल की सुविधा मिल रही है या नहीं. इसके लिए आप https://contents.irctc.co.in/en/LINEN.html के लिंक पर क्लिक करें.  


ये भी पढ़ें-


PIB Fact Check: क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट चला रहा है कोई लकी ड्रा? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई


BNPL: फ्लाइट और होटल बुकिंग करने के लिए Book Now Pay Later की सुविधा का उठाएं लाभ, किस्तों में चुकाएं बिल!