Indian Railway Child Ticket Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नाम दुनिया की सबसे बड़े रेल नेटवर्क की लिस्ट (Biggest Rail Network) में आता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल होते हैं. रेलवे ने बच्चों की सुविधा के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. इन नियमों के जरिए रेलवे बच्चों को सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा देना चाहता है. रेलवे में बच्चे बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं मगर लोगों को रेलवे के खास बेबी रूल्स (Child Ticket Rules) के बारे में जानकारी नहीं होती है. क्या आपको पता है कि रेलवे 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी कंफर्म सीट देता है. आइए हम आपको रेलवे द्वारा बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं और नियम के बारे में बताते हैं-


बच्चों को मिलती है बेबी सीट
आपको बता दें कि उत्तर रेलवे जोन के दिल्ली डिविजन की महिला यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में बेबी बर्थ (Baby Berth) की सुविधा शुरू की गई है. इसमें ट्रेन के लोअर बर्थ में एक छोटी सी बेबी बर्थ को भी लगाया जाएगा. इस बर्थ में बच्चे को गिरने से बचाने के लिए एक साइट पर भी लगाया गया है. इस बर्थ पर मां अपने नवजात बच्चों के सात बिना किसी परेशानी के ट्रैवल कर पाएंगी. यह बर्थ केवल उन मांओं को अलॉट किया जाएगा जिनके साथ छोटे बच्चे ट्रेन नें ट्रेवल कर रहे हैं.






5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी मिल सकता है कंफर्म सीट
क्या आपको पता है कि रेलवे 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी ट्रेन में कंफर्म सीट देता है. अगर आप चाहें तो बच्चे के लिए पूरी सीट को रिजर्व कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको पूरी किराया देना होगा. आमतौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ट्रेन में सफर करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है मगर अगर कोई बच्चे के लिए सीट रिजर्व (Reserve Seat) करना चाहता है तो आम व्यसक की तरह बच्चे के लिए भी पूरी सीट रिजर्व करा सकता है.


5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए यह है नियम
अगर आप ट्रेन में किसी 5 से 12 साल तक के बच्चे के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको ऐसी स्थिति में आधा किराया देना होगा. मगर आप अगर लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं और आपको बच्चे के लिए पूरा वर्थ रिजर्व करना है तो आपको इसके लिए पूरा शुल्क देना होगा. बता दें कि हाफ टिकट पर बच्चे को अलग से कोई बर्थ नहीं मिलता है. वहीं पूरा दिकट लेने पर एक व्यस्क की तरह बच्चे को भी पूरा टिकट मिलता है.


मिलती है इंश्योरेंस की सुविधा
आपको बता दें कि रेलवे के आम व्यस्क यात्रियों की तरह बच्चों को यात्री के दौरान इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलती है. 5 से अधिक साल के बच्चे इंश्योरेंस मिलता है. यह इंश्योरेंस 5 लाख रुपये से अधिक का होता है. जब भी आप इंश्योरेंस के लिए यात्रियों की डिटेल्स भरें तो इसमें बच्चे का नाम भी जरूर शामिल करें. 


ये भी पढ़ें-


Baroda Tiranga Deposits: बैंक ऑफ बड़ौदा ने की नई स्कीम लॉन्च! अब FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स


FD डिपॉजिट पर चाहिए 7.5% तक का रिटर्न तो इस बैंक में करें निवेश! सीनियर सिटीजन को मिलेगा 0.75% अधिक ब्याज