Indian Railway Confirm Ticket Booking: अगर आप होली (Holi 2023) के त्यौहार पर घर जाने की तैयारी कर रहे है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) से आपको यात्रा करनी है. ऐसे में अक्सर लोगों को कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं मिलने के कारण अपना बना बनाया प्लान कैंसिल करना पड़ जाता है. लेकिन अब आप थोड़ी समझदारी के साथ उसी ट्रेन में अपनी सीट को कन्फर्म भी कर सकते है. हम आपको इस खबर में रेलवे से जुड़ी कन्फर्म टिकट की बुकिंग सुविधा के बारे में बताने जा रहे है. यह जानकारी आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. 


ट्रैवल लिस्ट में जोड़े नाम 


आप जब भी आपके सफर के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग करवाने जाते है, तो ट्रैवल लिस्ट का ऑप्शन मिलता है. ट्रैवल लिस्ट का मतलब है कि, जो भी लोग ट्रेन में सफर करने जा रहे है. वह लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं. इसका फायदा होता है कि जब भी तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू होगी, तो आपको नाम दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी, आपको आसानी से कन्फर्म टिकट बुक मिलेगी. 


तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा  


भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से आपको तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) की सुविधा का लाभ मिलता है. अगर आप ट्रैवल लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते है, तो आपको IRCTC अकाउंट में My Profile में जाना होगा. इसमें आपको Master List नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें जो लोग सफर करने जा रहे है, उन सभी लोगों के नाम दर्ज करने होंगे. इसके बाद आप AC तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10.00 बजे से कर सकते है. वही स्लीपर क्लास (SL) की टिकट बुकिंग सुबह 11.00 बजे से शुरू हो जाती है. 


ऐसे बुक करे ट्रेन में तत्काल टिकट 



  • आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट (irctc.co.in) या मोबाइल ऐप (Moblie app) में जाकर अकाउंट क्रिएट कर सकते है.

  • इसके लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

  • इसके बाद होम पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. 

  • इसके बाद प्लान माई जर्नी पर क्लिक करें.

  • तारीख और ट्रेन सेलेक्ट कर टिकट की कैटेगरी चुनें.

  • ट्रेन की लिस्ट सामने आने के बाद तत्काल का कोटा सेलेक्ट करें.

  • ट्रेन और उसका क्लास सिलेक्ट करने पर आपको पता चल जाएगा कि सीट खाली है या नहीं, देख ले.

  • सीट मिलने पर Book Now पर क्लिक करें, अपना नाम, उम्र, लिंग और बर्थ टाइप करें.

  • अपना मोबाइल नंबर और वैरिफिकेशन कोड डालें.

  • आप कैसे पेमेंट करना चाहते हैं उस ऑप्शन का चुनाव करें.

  • Ticket के लिए पेमेंट करने के बाद अपने ई-टिकट का प्रिंट ले सकते है. 


ये भी पढ़ें


LPG Price Hike: चुनावों के बाद एलपीजी सिलेंडर के बढ़ाए गए दाम, महंगाई से परेशान लोगों की और बढ़ेगी मुश्किल