Indian Railways Update: मुंबई ( Mumbai) से दिल्ली ( Delhi) आने जाने वाले रेल यात्रियों ( Train Passengers) के लिये खुशखबरी है. रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे ( Railways) ने 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपर फास्‍ट युवा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें इस ट्रेन में टिकट आरक्षित होने पर ही सफर किया जा सकेगा. उत्तर रेलवे ने ये जानकारी दी है.  


बान्‍द्रा टर्मिनस से शुक्रवार को दिल्ली के लिये 


रेलगाड़ी संख्‍या 12247 बान्‍द्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन सुपर फास्‍ट युवा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 26.11.2021 से प्रत्‍येक शुक्रवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे ( शाम साढ़े पांच बजे) प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.15 बजे ( सवा दस बजे) हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर पहुँचेगी. 


हज़रत निज़ामुद्दीन से शनिवार को मुंबई के लिये


वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 12248 हज़रत निज़ामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस  सुपर फास्‍ट युवा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 27.11.2021 से प्रत्‍येक शनिवार  को हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम  04.30 बजे ( साढ़े चार बजे) खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पर पहुँचेगी. 


जाने कहां रुकेगी ट्रेन


ट्रेन संख्या 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपर फास्‍ट युवा एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, और मथुरा जंक्शन स्‍टेशनों पर रुकेगी. 



यह भी पढ़ें:


Cryptocurrency News: रिजर्व बैंक की डिजिटल करेंसी जल्द आएगी, कैसे होगी क्रिप्टोकरेंसी से अलग, यहां जानें


Digital Bank: देश में जल्द शुरू हो सकता है डिजिटल बैंक, नीति आयोग ने 31 दिसंबर तक मंगाये सुझाव