Rajdhani Express Train: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जाने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने फैसला किया है कि नई दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Dibrugarh Rajdhani Express Train) के शेड्यूल में 25 अगस्त 2022 से बदलाव किया जाएगा. रेलवे ने इसकी सूचना भी दे दी है.
ट्रेन के शेड्यूल में किया गया यह बदलाव-
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अब नए टर्मिनल डिब्रूगढ़ टाउन (Dibrugarh Town) से ही चलेगी. इसके बाद यह ट्रेन बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश को पार करते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन को समाप्त करने की जगह भी डिब्रूगढ़ टाउन को ही बना दिया है. यानी यह डिब्रूगढ़ टाउन से यात्रा शुरू करके वहां यात्रा खत्म भी करेगी. आपको बता दें कि रेलवे ने यह बदलाव ऑपरेशनल कारणों से किया है.
गौरतलब है कि डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी (12423/12424) अब अपनी यात्रा को डिब्रूगढ़ टाउन से शुरू करेगी और यहीं खत्म भी करेगी. बता दें कि यह ट्रेन असम में चलकर बंगाल के कई शहर जैसे कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए बिहार के कई शहर जैसे किशनगंज, बरौनी, दानापुर हो हुए उत्तर प्रदेश का प्रयागराज, कानपुर होते हुए यह नई दिल्ली पहुंचती है. अगर अगर 25 अगस्त के बाद आप भी इस ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो इसके शेड्यूल के बारे में जान लें. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: आज आपको पेट्रोल डीजल के रेट से झटका लगा या मिली राहत, जानें यहां