Train Cancelled List on 15 December 2023: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सफर की सुविधा देने के लिए प्रयास करता रहता है. कई मंडल में ट्रैक दोहरीकरण का काम जारी है. इसका असर रेल सेवाओं पर पड़ता है और रेलवे कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करता रहता है. इसकी जानकारी अलग-अलग जोन का रेलवे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करता रहता है.


दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रद्द ट्रेनों की दी जानकारी-


दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर रद्द ट्रेनों की जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि ट्रेन नंबर 01595 और 01596 कारवार-मडगांव जंक्शन-कारवार दैनिक स्पेशल को रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन 15 से 21 दिसंबर के बीच पूरी तरह से रद्द रहेगी और इसका संचालन 21 दिसंबर से दोबारा शुरू होगा.






उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेनों को किया रद्द-


अजमेर मंडल में ब्लॉक का कार्य जारी होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में इसे देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसमें जोधपुर-साबरमती (14821) 15 दिसंबर, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस (14822) 16 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस (19411) 15 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा साबरमती-दौलतपुर चौक (20944) 15 दिसंबर और दौलतपुर चौक-साबरमती (19412) 16 दिसंबर को रद्द रहने वाली है. ऐसे में अगर आप इस ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो एक बार इसका शेड्यूल चेक कर लें.


उत्तर रेलवे  ने कई ट्रेनों को किया रद्द-


उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल ने में बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक को डबल करने के कार्य के कारण अगले एक महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रद्द ट्रेनों की लिस्ट में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204), गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12531/32), गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस (15113), गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस (15069) , छपरा-मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22531/32) जैसी कई ट्रेनों 15 दिसंबर को रद्द हैं.




उड़ान सेवाओं पर नहीं पड़ रहा कोहरे का असर-


रेलवे के अलावा उत्तर भारत में विमान सेवाओं पर भी कोहरे का असर फिलहाल नहीं दिख रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लाइट्स का संचालन दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य रूप से चल रही है. फिलहाल टर्मिनल एंट्री के लिए 1 से 9 मिनट तक का वक्त लग रहा है. 




ये भी पढ़ें-


Direct Tax Collection: अप्रैल - नवंबर के बीच 10.64 लाख करोड़ रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, बजट अनुमान का 58.34%