Indian Railways:  झांसी और बिहार के समस्तीपुर के रास्ते गुजरने वाले ट्रेनों के यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. ट्रेन में यात्रा के दौरान उनकी यात्रा की अवधि थोड़ी लंबी हो सकती है. दरअसल नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रोककर तो कुछ का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा. कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

  


भारतीय रेल के मुताबिक झॉंसी तथा समस्‍तीपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार आंशिक रूप से निरस्‍त/परिवर्तित मार्ग / मार्ग में रोककर चलाई जायेंगी


रेलगाडि़यां आंशिक रूप से निरस्‍त 


दिनांक 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12279/12280 नई दिल्‍ली-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई – नई दिल्‍ली ताज एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा आगरा छावनी पर समाप्‍त करेगी.  यह रेलगाड़ी आगरा छावनी-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 


रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन 
दिनांक 24.03.2022 से 28.03.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्‍सौल सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस को वाया नरकटिया-सिकता होकर चलाया जायेगा. 


दिनांक 25.03.2022 से 29.03.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15273 रक्‍सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस को वाया सिकता-नरकटिया होकर चलाया जायेगा. 


रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना  
दिनांक 23.03.2022  तथा 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस  को मार्ग में क्रमश 30 और 100 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12687 मदुरै-चंडीगढ एक्‍सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 
 
दिनांक 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्‍तीसगढ  एक्‍सप्रेस को मार्ग में 160 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12641 कन्‍याकुमारी-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस को मार्ग में 150 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12137 छत्र‍पति शिवाजी टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 26.03.2022 से 29.03.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 26.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को  मार्ग में 150 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 25.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 09451 गॉंधीधाम-भागलपुर स्‍पेशल  को  मार्ग में 180 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


दिनांक 26.03.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जायेगा. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railways: क्या आने वाले दिनों में नहीं चलेंगी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें? इस सवाल का रेलमंत्री ने दिया ये जवाब


EPF Update: 43 साल में सबसे कम ईपीएफ रेट, पर सरकार दे रही दलील खुदरा महंगाई दर से ज्यादा मिल रहा ईपीएफ पर रिटर्न