Train Cancelled List on 9 December 2023: ट्रेन आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है, ऐसे में अगर किसी भी कारण से रेलवे किसी ट्रेन को रद्द, डायवर्ट या उसके टाइम में बदलाव करता है तो यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर रेलवे ट्रेनों को खराब मौसम, ट्रैफिक ब्लॉक या ट्रैकों की रख-रखाव के लिए ही कैंसिल करता है. 


आज यानी रविवार 10 दिसंबर, 2023 को अलग-अलग जोन के रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं कुछ को डायवर्ट भी किया गया है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद होने वाली असुविधा से आप बच जाएंगे.


दक्षिण रेलवे ने किया इस ट्रेन को रद्द-


दक्षिण रेलवे द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक नीलगिरी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसमें ट्रेन नंबर 06136 मेट्टुपालयम-उदगमंडलम पैसेंजर ट्रेन को 10 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 06137 उदगमंडलम-मेट्टुपालयम पैसेंजर ट्रेन को भी 10 दिसंबर तक के लिए कैंसिल करने का फैसला किया गया है. रेलवे इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को पूरे पैसे रिफंड कर देगा.






उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द-


बाराबंकी और अयोध्या कैंट के बीच शाहगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा होने के कारण लखनऊ डिवीजन की कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसमें कई ट्रेनों का संचालन 10 दिसंबर यानी रविवार को प्रभावित होने वाला है. हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


1. ट्रेन नंबर 15025 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस को 10 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है.
2. ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 दिसंबर तक के लिए रद्द है.
3. ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल को 17 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है.
4. ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 17 दिसंबर तक कैंसिल कर दी गई है.
5. ट्रेन नंबर 14213/14214 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी को 16 और 17 दिसंबर तक के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
6. ट्रेन नंबर 05171/05172 बलिया-शाहगंज-बलिया अनरिजर्व को 16 और 17 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
7. ट्रेन नंबर 05167/05168 बलिया-शाहगंज-बलिया अनरिजर्व स्पेशल को 16 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है.


इन ट्रेनों को किया डायवर्ट


1. ट्रेन नंबर 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को लखनऊ से डायवर्ट कर दिया गया है.
2. ट्रेन नंबर 13483/84 मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है.
3. ट्रेन नंबर 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है.
4. ट्रेन नंबर 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस को 10 दिसंबर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.
5. ट्रेन नंबर 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 10 दिसंबर को डायवर्ट कर दी गई है.
6. ट्रेन नंबर 19615 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है.
7. ट्रेन नंबर 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है.
8. ट्रेन नंबर 19045/19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है.
9. ट्रेन नंबर 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस को 10 दिसंबर के लिए डायवर्ट किया गया है.


दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का क्या है हाल?


ट्रेन के अलावा फ्लाइट्स के संचालन फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य रूप से चल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि टर्मिनल एंट्री के लिए 1,2,4,5 और 7 के लिए सामान्य रूप से 3 से 8 मिनट तक का वक्त लग रहा है. इसके साथ ही कोहरे न होने के कारण उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है. 






ये भी पढ़ें-


Hospitality Sector in India: हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में मिलेंगी ढेर सारी नौकरियां,  टूरिज्म सेक्टर में आएगी बहार