Train Cancelled List on 8 December 2023: रेलवे को आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा माना जाता है. हर दिन करोड़ों लोग इसकी सेवाओं का आनंद उठाते हैं. ऐसे में अगर कोई ट्रेन रद्द हो जाती है तो ऐसे में पैसेंजर्स को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. रेलवे पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है जिससे लोगों को असुविधा ना हो और रेलवे स्टेशन जाकर वापस ना लौटना पड़े.


दक्षिण रेलवे ने एहतियातन कैंसिल की कुछ ट्रेनें


आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में उठे मिचौंग तूफान के चलते दक्षिण रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों को रद्द किया था. आज 8 दिसंबर को भी एहतियातन लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 9 ट्रेनों को दक्षिण रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. इसकी जानकारी दक्षिण रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर साझा की है. इन ट्रेनों को आज रद्द किया गया है-


दक्षिण रेलवे ने 9 ट्रेनों को पूरी तरह से किया रद्द


1. ट्रेन नंबर 16090 जोलारपेट्टै- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल येलागिरी एक्सप्रेस को 8.12.2023 के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
2. ट्रेन नंबर 12689 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नागरकोविल वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 8.12.2023 के लिए रद्द कर दिया गया है.
3. ट्रेन नंबर 12077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को पूरी तरह से 8.12.2023 के रद्द कर दिया गया है.
4. ट्रेन नंबर 12078 विजवाडा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी 8.12.2023 के लिए पूरी तरह से रद्द किया गया है.
5. ट्रेन नंबर 16053 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस को भी आज के लिए रद्द किया गया है.
6. ट्रेन नंबर 16054 तिरुपति-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस को भी आज रद्द कर दिया गया है.
7. ट्रेन नंबर 16057 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस को आज के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
8. ट्रेन नंबर 16058 तिरुपति-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल को भी आज रद्द किया गया है.
9. ट्रेन नंबर 12590 नागरकोविल-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 10 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.






दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का असर नहीं





दिसंबर का महीना चल रहा है, लेकिन उत्तर भारत में फिलहाल कोहरे का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. इन इलाकों में ट्रेनों के साथ फ्लाइट्स का संचालन भी सुचारू रूप से चल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर जानकारी दी है कि पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. यहां सुबह के फ्लाइट्स ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं. टर्मिनल 3 पर सभी गेट से यात्रियों को एंट्री के लिए औसतन 11 मिनट का वक्त लग रहा है.






ये भी पढ़ें


IRCON OFS: इरकॉन के ऑफर फॉर सेल को मिला संस्थागत निवेशकों का जोरदार रेस्पांस, शुक्रवार को रिटेल निवेशक कर सकेंगे आवेदन