Train Cancelled List on 13 December 2023: भारतीय रेलवे यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए समय-समय पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जारी करता रहता है. हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे, दक्षिण और उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया है. इसमें सबसे प्रमुख है इन रूटों पर रेलवे का कार्य जारी होना. ऐसे में अगर आपको अगले कुछ दिनों में ट्रेन में सफर करना है तो यहां रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे.


उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द


उत्तर पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 14 दिसंबर, 2023 रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस के टाइमिंग में 13 दिसंबर को बदलाव किया गया है.






दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द-


दक्षिण रेलवे ने भी 14 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इस ट्रेनों को हसन स्टेशन में काम जारी होने के कारण रद्द किया गया है. कुल 20 ट्रेनों को पूरी तरह और आठ को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला किया गया है. जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है उसकी लिस्ट नीचे चेक कर सकते हैं.






उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को कैंसिल-


उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक को डबल करने के कार्य को कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला क्या है. नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते एक महीने तक इस रूट में रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है. रद्द की गई ट्रेनों में 15203/04 बरौनी-लखनऊ-बरौनी, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी मेल, 15053/54 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 15715/16 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस आदि जैसी कई ट्रेनों को अगले एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं लखनऊ डिवीजन में कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द करने का फैसला किया गया है.


 






उड़ान सेवाएं कोहरे के कारण नहीं है प्रभावित-


विमान सेवाएं फिलहाल कोहरे के कारण प्रभावित नहीं है. दिसंबर का महीना चल रहा है, लेकिन दिल्ली में कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं है. उड़ान सामान्य रूप से ऑपरेट कर रही है. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल टर्मिनल एंट्री के लिए 3 से 9 मिनट तक का वक्त लग रहा है. 




ये भी पढ़ें-


UPI Auto Payment Limit: आरबीआई ने फिर दी खुशखबरी, यूपीआई की ऑटोपे लिमिट कई गुना बढ़ाई, होंगे कई फायदे